रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजनान्तर्गत जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और बीपीएल श्रेणी के परिवारों को पहले से ही 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। जोधपुर में 5 लाख परिवार हैं, जिनमें से करीब 1.50 लाख परिवार पहले से ही यह लाभ ले रहे थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से बजट घोषणा 2024-25 से इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले सभी परिवार अर्थात सभी एनएफएसए लाभान्वितों को 450 में एलपीजी गैस सिलेण्डर देने की घोषण की गई थी।
पोस मशीन से सीडिंग में आ रही दिक्कत
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के समस्त 27 हजार राशन डीलर्स को नई पोस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन उपलब्ध करवाई गई है। मशीन काफी अपडेटेड है, लेकिन नई मशीन में सिग्नल की समस्या आ रही है। बार-बार नेटवर्क गायब होने से एलपीजी सीडिंग में परेशानी आ रही है। बगैर एलपीजी सीडिंग इस महीने से गेहूं वितरण भी नहीं किया जाना है। ऐसे में राशन की दुकानों पर लोग भी काफी परेशान हो रहे हैं। राशन डीलर्स का कहना है कि पोस मशीन में सिग्नल गायब होने के बाद कई बार दो घंटे तक नेटवर्क नहीं आता है जिससे थक हारकर राशन लेने वाले घर चले जाते हैं।