scriptJodhpur Murder Case: बेनीवाल बोले- ‘महिला जाट समाज की, इसलिए सरकार…’, शंकर मीणा हत्याकांड का क्यों किया जिक्र? | jodhpur murder case hanuman beniwal said woman is from jat community that is why government is not serious | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Murder Case: बेनीवाल बोले- ‘महिला जाट समाज की, इसलिए सरकार…’, शंकर मीणा हत्याकांड का क्यों किया जिक्र?

Jodhpur Murder Case: जोधपुर में 50 साल की महिला ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी की भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जोधपुरNov 01, 2024 / 04:28 pm

Nirmal Pareek

Anita Choudhary Jodhpur Murder Case: जोधपुर के बोरनाड़ा इलाके में 50 साल की महिला ब्यूटीशियन अनीता चौधरी के दोनों हाथ, पैर और गर्दन को काटकर जमीन में गाड़ने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर नागौर सांसद हनु्मान बेनीवाल ने बीजेपी की भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही जोधपुर पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि महिला जाट समाज की होने के चलते कार्रवाई नहीं की जा रही है।
दरअसल, महिला ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 27 अक्तूबर को उसके पति मनमोहन चौधरी ने सरदारपुरा थाने में दर्ज कराई थी।

हनुमान बेनीवाल ने लगाए ये आरोप

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में स्थित बोरानाडा थाना क्षेत्र में अनिता चौधरी नामक महिला की हुई निर्मम हत्या के प्रकरण में मृतका के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए राजस्थान की भाजपा सरकार संवेदनशीलता नहीं दिखा रही है, मुख्यमंत्री भजनलाल जी प्रदेश में पीड़ित परिवार की जाति देखकर न्याय करने की बात करते है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतका जाट समाज की है इसलिए सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि अनिता जाट की गुमशुदगी का प्रकरण जोधपुर के सरदारपुरा थाने में दर्ज हुआ है। SHO सरदारपुरा व संबंधित ACP के साथ वहां कार्यरत DCP को तत्काल हटाना चाहिए, क्योंकि आरोपी इन अधिकारियों के संपर्क में है और यहां कार्यरत DCP वही व्यक्ति है जिसने टोंक जिले में हुए शंकर मीणा हत्याकांड के समय जिला पुलिस अधीक्षक रहते हुए अपराधियों और बजरी माफियाओं से मिलकर हत्या को दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया था।
बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मृतका अनिता जाट का शव एम्स अस्पताल की मोर्चरी मे रखा हुआ है और परिजनों को एम्स में जाने नहीं दिया जा रहा है जो भाजपा सरकार की गुंडागर्दी को दर्शाता है! एक तरफ जोधपुर पुलिस कमिश्नर सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने का दावा करते है वहीं दूसरी तरफ जोधपुर शहर में दो माह में एक दर्जन बलात्कार, सामूहिक दुष्कर्म और मासूमों के साथ दुष्कर्म जैसे प्रकरण जोधपुर शहर में हो गए जो कि पुलिस कमिश्नर की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान है।
यह भी पढ़ें

जोधपुर में महिला के शव के टुकड़े कर जमीन में गाड़ा: JCB से खोदकर निकाला बाहर, ब्यूटी पार्लर से लापता थी

हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि राज्य सरकार न्याय के लिए आंदोलित परिजनों को दबाने का प्रयास कर रही है जोकि अनुचित है ! RLP परिवार के सदस्यों से आह्वान है कि मृतका के परिजनों को न्याय की इस लड़ाई में जब भी सहयोग की जरूरत पड़े तब तत्काल जोधपुर पहुंच जाएं!

ये था मर्डर का पूरा मामला

बताते चलें कि जोधपुर के बोरानाडा इलाके के​​​​​​ गंगाना निवासी आरोपी गुलामुद्दीन ने एक महिला को मौत के घाट उतारकर शव के 6 टुकड़े कर दिए थे। इसके बाद शरीर के टुकड़ों को बोरे में भरकर 10 फीट गहरे गड्ढे में डाल दिया था। बताया जा रहा है कि हत्या की शिकार महिला ब्यूटीशियन और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करती थी। जानकारी के अनुसार सरदारपुर क्षेत्र में रहने वाली 50 वर्षीय अनीता चौधरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने 27 अक्टूबर को थाने में लिखवाई थी। इस मामले का मुख्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur Murder Case: बेनीवाल बोले- ‘महिला जाट समाज की, इसलिए सरकार…’, शंकर मीणा हत्याकांड का क्यों किया जिक्र?

ट्रेंडिंग वीडियो