जोधपुर

गर्मी में पसीने निकाल रही डिस्कॉम की यह लापरवाही

-फोटो गर्मी में कम वोल्टेज से परेशान हैं एकतानगर के हजारों बाशिंदे

जोधपुरMay 14, 2018 / 01:25 pm

Jitendra Singh Rathore

गर्मी में पसीने निकाल रही डिस्कॉम की यह लापरवाही

 
जोधपुर/बनाड़. नगर निगम के वार्ड संख्या 57 के अंतिम छोर पर बसे एकतानगर व रमजान हत्था क्षेत्र के लोगों को डिस्कॉम के अधिकारियों की लेटलतीफी के चलते कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। एक साल बीतने के बावजूद डिस्कॉम को इस इलाके में विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए एक विद्युत ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध नहीं करवा पाया है। बच्चों व बूढ़े-बुजुर्गों को घरों में वोल्टेज की परेशानियां ज्यादा झेलनी पड़ रही हैं। बनाड़ क्षेत्र के एकतानगर व रमजान हत्था इलाके में पिछले 2 साल से बिजली के वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। दिन भर वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के कारण आए दिन लोगों के घरों में विद्युत उपकरण जलने की समस्याएं सामने आ रही हैं। वोल्टेज में उतार-चढ़ाव की समस्या का आलम यह है कि लोगों के घरों में पंखे ना तो पूरी स्पीड से घूम पा रहे हैं और ना ही कूलर में पानी की मोटर ही चल पा रही है। इस वजह से लोगों को इस भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने डिस्कॉम के सहायक अभियंता से लेकर जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों तक कई बार गुहार लगाई, लेकिन इनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
 


अधिकारियों ने मौका देखा तो डीपी लगाई, ट्रांसफार्मर लगाना भूले
क्षेत्रवासियों ने बताया कि एक साल पहले पिछली बार गर्मियों में यहां के लोगों ने तत्कालीन सहायक अभियंता सर्किट हाउस एके सिंह से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई थी। तब उन्होंने क्षेत्र की ही एक निजी स्कूल के पास विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए खंभे खड़े कर डीपी भी लगा दी थी। यहां तक कि खुद उन्होंने इस इलाके की विद्युत समस्याओं का मौके पर जा कर मुआयना किया और माना था कि विद्युत लाइन की लंबाई होने से इस इलाके में पूरा वाल्टेज नहीं मिल पा रहा है, लेकिन मौका मुआयना करने एक साल का समय बीतने पर भी यहां डिस्कॉम को लगाने के लिए एक विद्युत ट्रांसफार्मर तक नहीं मिल पाया है। इसके चलते लोगों की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। —
क्षेत्रवासियों का कहना है

शीघ्र लगाया जाए ट्रांसफार्मर

बनाड़ के एकतानगर व रमजान जी का हत्था क्षेत्र में पिछले करीब 2 साल से वोल्टेज में उतार-चढ़ाव की समस्या बनी हुई है। इस वजह से सभी लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। समस्या का हल ट्रांसफार्मर लगाने से ही होगा।
गोरधनराम गोदारा

 

हो रहे हैं परेशान
गर्मी के मौसम में इतना कम विद्युत वोल्टेज आता है कि घरों में लगे पंखे और कूलर में पानी की मोटर तक नहीं चल पाती है। शिकायत के बावजूद डिस्कॉम के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सरोज गोदारा

 

आंदोलन ही रास्ता

डिस्कॉम के अधिकारियों को बार-बार कहने के बावजूद एकतानगर व रमजान का हत्था क्षेत्र में बिजली समस्या की समस्या का समाधान करने के लिए एक ट्रांसफार्मर तक नहीं लगाया जा सका है। ऐसे में अब हमें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
– भागीरथ डूडी

 

कोई सुनवाई नहीं
बिजली की समस्या का समाधान करवाने के लिए डिस्कॉम के अधिकारियों से शिकायत पर अधिकारियों ने आ कर मौका भी देखा, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है। क्षेत्रवासियों की परेशानी अभी भी ज्यों की त्यों बनी हुई है और कोई समाधान नहीं हो पाया है।
 

हर कोई है परेशान

एकतानगर इलाके में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली विद्युत लाइन से कनेक्शन है और क्षेत्र में घुमावदार विद्युत लाइन का अंतिम सिरा होने की वजह से वोल्टेज की परेशानी है। अधिकारियों की बेपरवाही से हमें भीषण गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
– जितेन्द्र माचरा

Hindi News / Jodhpur / गर्मी में पसीने निकाल रही डिस्कॉम की यह लापरवाही

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.