scriptCyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान के खौफ से प्रशासन का बड़ा फैसला, रद्द कर दी परीक्षाएं | JNVU administration canceled examinations due to Bijarjoy storm | Patrika News
जोधपुर

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान के खौफ से प्रशासन का बड़ा फैसला, रद्द कर दी परीक्षाएं

परीक्षा नियंत्रक प्रो. के. आर. गेनवा ने बताया कि तेज हवा के साथ आंधी, तूफान एवं भारी वर्षा (Bijarjoy storm) की चेतावनी को देखते हुए जेएनवीयू की 16 व 17 जून को होने वाली समस्त (सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक) परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है

जोधपुरJun 16, 2023 / 10:40 am

Rakesh Mishra

exam.jpg
जोधपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy Storm) के जोधपुर संभाग में पहुंचने की संभावना को देखते हुए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव के निर्देशानुसार 16 व 17 जून को होने वाली परीक्षाएं (jnvu exam) स्थगित की गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. के. आर. गेनवा ने बताया कि तेज हवा के साथ आंधी, तूफान एवं भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जेएनवीयू की 16 व 17 जून को होने वाली समस्त (सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक) परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। स्थगित परीक्षाओं की समय-सारणी विवि की वेबसाइड पर शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

सावधानः Biparjoy Storm से घबराया इंडियन रेलवे, इतनी ट्रेनों को कर दिया रद्द


वहीं चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy Storm) के कारण गुरुवार दोपहर से मारवाड़ के मौसम में बदलाव शुरू हो गया। गुजरात से लगते जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई। बाड़मेर के सीमावर्ती इलाकों में बरसात के साथ धूल भरी हवा आई। शाम को पाली जिले के कुछ हिस्सों में अंधड़ के साथ बरसात के समाचार है। जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में दिनभर की उमस के बाद शाम को मौसम पलटा और ठंडी हवा के साथ हल्की बारिश शुरू हुई। शुक्रवार को बिपरजॉय (Biparjoy Storm) बाड़मेर-जालोर के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगा। दोनों ही जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है यानी कुछ स्थानों पर 204 मिलीमीटर से अधिक बारिश की आशंका है। शनिवार को जोधपुर में प्रवेश होने से पाली, सिरोही, जोधपुर व नागौर के लिए रेड अलर्ट रहेगा। रविवार शाम तक तूफान का असर रहेगा। हालांकि जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा, कमजोर होता जाएगा।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: आज रौद्र रूप दिखाएगा चक्रवाती तूफान, रेड अलर्ट जारी, इस रफ्तार से चलेंगी तूफानी हवाएं

अरब सागर में उठा भयंकर चक्रवाती तूफान अब तक का सबसे लंबा चक्रवाती तूफान (Biparjoy Storm) साबित हो रहा है। यह 6 जून को अरब सागर में उठा था जो धीरे-धीरे एक्सट्रीमली सिवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म में बदल गया। दस दिनों तक अरब सागर में चलने के बाद गुरुवार शाम को तूफान ने गुजरात के सौराष्ट्र तट से भूमि पर प्रवेश किय। इसके शुक्रवार दोपहर तक बाड़मेर-जालोर के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है। मौसम विभाग ने दोनों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने चक्रवाती तूफान की चेतावनी को देखते हुए जिले में ब्लॉक मुख्यालयों पर कंट्रोल रूप में स्थापित किए हैं। दवा और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला मुख्यालय पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया है। इसके टेलीफोन नम्बर 0291-2511085 है।
https://youtu.be/RQRimDy9Mfg

Hindi News / Jodhpur / Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान के खौफ से प्रशासन का बड़ा फैसला, रद्द कर दी परीक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो