scriptGood News: अब ट्रेन में खाना ले जाने की जरूरत नहीं, बस इतने रुपए में मिलेगी पूरी और आलू की सब्जी | Indian Railways will Provide Food Packet for Just Rs 20 | Patrika News
जोधपुर

Good News: अब ट्रेन में खाना ले जाने की जरूरत नहीं, बस इतने रुपए में मिलेगी पूरी और आलू की सब्जी

20 रुपए में यात्री को 7 पूरी, सूखी आलू की सब्जी और अचार उपलब्ध कराए जाएंगे।

जोधपुरJul 01, 2023 / 10:20 am

Rakesh Mishra

food_in_train.jpg
पीपाड़सिटी। रेलवे अब जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बीस रुपए में खाना खिलाएगा। इतना ही नहीं इन यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर 3 रुपए में पैकेज्ड पेयजल की ग्लास भी उपलब्ध कराई जाएगी। रेलवे ने ट्रेनों के जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि करते हुए यह निर्णय किया है, जिसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

गजब- 9 साल का ‘भीम’, वजन 1500 किलो, रोज खाता है 20 अंडे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर जनरल डिब्बों के यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म पर जनता खाना के काउंटर स्थापित किए जाएंगे, जहां से यात्री खाना, पीने का पानी खरीद कर सफर के दौरान खाने की सुविधा का लाभ सकेंगे। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि सर्विस काउंटर से भोजन अच्छी गुणवत्ता वाले कागज में पैक कर दिया जाएगा। ये सर्विस काउंटर इसके अतिरिक्त दूसरा सामान नहीं बेच सकेंगे। आईआरसीटीसी की ओर से की जाने वाली व्यवस्था के तहत यात्रियों के लिए अनुमोदित ब्रांडों से 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद ग्लास उपलब्ध रहेंगे, जिनकी कीमत 3 रुपए होगी।
यह भी पढ़ें

IMD Rain Forecast: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, अगले 24 घंटे हैं बेहद खतरनाक, यहां होगी भारी बारिश

दो श्रेणियां खाने की

– 20 रुपए में यात्री को 7 पूरी, सूखी आलू की सब्जी और अचार उपलब्ध कराए जाएंगे।

– 50 रुपए के कॉम्बो भोजन में कैसरोल में क्षेत्रीय व्यंजन, आयटम, स्नैक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा, इसका वजन 350 ग्राम होगा।

निर्देशों की पालना अविलंब

रेलवे ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को ट्रेनों के ठहराव पर खाना, पेयजल और अनारक्षित डिब्बों के पास वेंङ्क्षडग ट्रॉली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्धारित स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों की सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Jodhpur / Good News: अब ट्रेन में खाना ले जाने की जरूरत नहीं, बस इतने रुपए में मिलेगी पूरी और आलू की सब्जी

ट्रेंडिंग वीडियो