फेक्ट फाइल वैज्ञानिक नाम : विवेरिकुला इंडिका पहचान : शरीर पर काली धारियां व पूंछ पर काली रिंग खुराक : चूहे, सांप, मृत मवेशी जीवनकाल : 8 से 10 वर्ष
कहां पर ज्यादा : 300 एमएम वर्षा से कम वाले क्षेत्र में नहीं मिलता वनविभाग की नवीन सैन्सस में बिज्जू नाम ———-सिरोही—जालोर—पाली–जोधपुर कबर बिज्जू—-11——01——-00——-00 अनुमति मिलने पर बन सकता है जोड़ा
हाल ही में पाली जिले के जाडन से एक कबर बिज्जू मेल को रेस्क्यू कर जोधपुर लाया गया है। इससे पहले एक सांचोर से लाई गई मादा बिज्जू माचिया उद्यान में है। सीजेडए से अनुमति मिलती है तो इनका जोड़ा बनाया जाएगा।
विजय बोराणा, उपवन संरक्षक वन्यजीव जोधपुर