BJP Mission Rajasthan: चुनाव से पहले एक्शन मोड में बीजेपी, 28 को बालेसर में गरजेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
शहर में असमान बारिश, कहीं ढाई इंच, कहीं आधा इंच दिनभर उमस से परेशान शहर में अपराह्न साढ़े तीन बजे बरसाती बादलों का मौसम बना और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ मेघ बरसने लगे। एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई। एयरफोर्स स्थित मौसम विभाग ने 64 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की। जोधपुर में कलक्ट्रेट में 39 मिमी और लाल सागर स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 14 मिमी बरसात मापी गई।गजबः अब मोबाइल रखेगा महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल, जानिए अनोखी पहल
एक घंटे की बारिश भी नहीं झेल पाया शहर सूर्यनगरी एक घंटे की बरसात भी नहीं झेल पाई और जगह-जगह पानी भर गया। इससे शाम को कार्य स्थलों और दफ्तरों से घर लौट रहे लोग ट्रेफिक जाम में फंस गए। पावटा से लेकर 12वीं रोड चौराहा तक ट्रेफिक रेंग-रेंग कर चलता रहा। मेड़ती गेट से पावटा तक आधा फीट पानी बह रहा था। पुलिस चौकी में पानी घुस गया। खतरनाक पुलिया पर बाइक का पूरा टायर डूब रहा था। कलक्ट्रेट के आगे पानी का रैला चल रहा था। अजीत कॉलोनी की एक तरफ रोड पर पानी इकठ्ठा हुआ। त्रिपोलिया और शहर के भीतरी हिस्से में बाळा आ गया। राई का बाग कॉलोनी, भदवासिया में पाश्र्वनाथ नगर, शास्त्रीनगर सर्किल, नेहरु पार्क, गणेश होटल, रमजान जी का हत्था, खरबूजा बावड़ी में पानी भर गया।