जोधपुर

Transfer in Rajasthan: राजस्थान में कब से हट सकता है तबादलों पर बैन, भजनलाल सरकार के मंत्री ने दिए बड़े संकेत

Rajasthan News: विधि और कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से की बातचीत, कहाः जरूरत महसूस होगी तो ट्रांसफर से बैन हटाया जा सकता है

जोधपुरJan 21, 2025 / 11:29 am

Rakesh Mishra

राजस्थान सरकार यदि जरूरत महसूस करेगी तो अप्रेल में फिर ट्रांसफर से बैन हटाया जा सकता है। सरकारी कर्मचारी भी हमारे अपने हैं और भाजपा सरकार के शासन में कर्मचारियों के तबादले पूरी पारदर्शिता के साथ किए गए हैं। यह बात विधि और कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही।

कांग्रेस पर साधा निशाना

इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले, लेकिन शिक्षकों की भर्ती नहीं की। जबकि प्रारंभिक स्तर से ही अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को खोलना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ चुनाव के समय वाहवाही लूटने के लिए ही इन्हें शुरू किया। हमने जांच करवाई तो 287 विद्यालय प्रदेश में ऐसे पाए गए, जिनमें जीरो नामांकन या 10 से कम नामांकन था। इसकी समीक्षा की जा रही है।
यह वीडियो भी देखें

50 हजार को रोजगार दिया

कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पेपर माफिया नकल माफिया को पनपाया। हमारी सरकार ने एसआइटी गठित कर उन्हें खत्म किया। उनकी सरकार में बेरोजगारों के हितों पर कुठाराघात किया गया। हमारी सरकार ने अब तक 50 हजार युवाओं को रोजगार दिया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में एएनएम को ट्रांसफर में मिली ऐसी जगह पोस्टिंग, वायरल हो गई यह लिस्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Transfer in Rajasthan: राजस्थान में कब से हट सकता है तबादलों पर बैन, भजनलाल सरकार के मंत्री ने दिए बड़े संकेत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.