scriptएप में दर्ज करेंगे हाउस होल्ड सर्वे का डेटा, सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि की पहल | Household survey data will be recorded in the app, an initiative to increase enrollment in government schools | Patrika News
जोधपुर

एप में दर्ज करेंगे हाउस होल्ड सर्वे का डेटा, सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि की पहल

पहले फेज में 13 मई से शुरू हुआ जो 1 जुलाई तक शिक्षक घर-घर जाकर हाउस होल्ड सर्वे करेंगे, जिसमें बच्चों का चिह्नीकरण तथा हार्ड केसेज की पहचान की जाएगी।

जोधपुरJun 17, 2024 / 03:41 pm

Akshita Deora

सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से दो चरणों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम चलाया जाएगा। पहला चरण 17 जुलाई तक चलेगा। यह दो फेज में पूरा होगा।

पहले फेज में 13 मई से शुरू हुआ जो 1 जुलाई तक शिक्षक घर-घर जाकर हाउस होल्ड सर्वे करेंगे, जिसमें बच्चों का चिह्नीकरण तथा हार्ड केसेज की पहचान की जाएगी। दूसरा चरण दो जुलाई से शुरू होगा, जिसमें नामांकन अभियान चलाकर नामांकित बच्चों की सीआरसी मॉड्यूल में प्रविष्टि की जाएगी। यह अभियान 17 जुलाई तक चलेगा। प्रवेशोत्सव के दूसरा चरण 18 जुलाई से शुरू होगा, इसमें शेष रहे बच्चों के चिह्नीकरण के लिए फिर से हाउस होल्ड सर्वे किया जाएगा। यह हाउस होल्ड सर्वे 24 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद 25 जुलाई से 16 अगस्त तक नामांकन अभियान चलाकर बच्चों की सीआरसी मॉड्यूल में प्रविष्टि की जाएगी।

इस बार यह बदलाव

इस बार प्रवेशोत्सव प्रक्रिया में हाउस होल्ड सर्वे के डेटा को रजिस्टर की जगह डिजिटल एप्लिकेशन में इंद्राज करना होगा। जिससे आउट ऑफ स्कूल बच्चों की सूचना सीधे गांव से हर स्तर जैसे पंचायत, जिला, मंडल तथा राज्य स्तर पर पहुंच सके।
यह भी पढ़ें

फिजूलखर्ची रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने उठाया कदम, शिक्षा निदेशक ने किए ये आदेश जारी

हाउस होल्ड सर्वे में यह करेंगे शिक्षक

हाउस होल्ड सर्वे में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी, उन्हें घर-घर जाकर अब तक अनामांकित बालक- बालिकाओं की पहचान, ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या, प्रवासी श्रमिकों के बच्चों, बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों तथा 3 से 18 वर्ष के ड्रॉप आउट, प्रवेश से वंचित बालक-बालिकाओं का डिजिटल प्रवेशोत्सव एप पर रिकॉर्ड संधारण करना होगा।

इन्होंने बताया…

स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का कार्य दो चरणों में होगा। अबकी बार डिजिटल प्रवेशोत्सव होगा। जिसमें एप में हाउस होल्ड सर्वे का डेटा दर्ज किया जाएगा। पहला चरण 17 जुलाई तक, दूसरा चरण 18 जुलाई से 16 अगस्त तक चलेगा। नामांकन बढ़ाने के लिए इस बार बैनर व पत्रक आकर्षित करेंगे।

ताकि बच्चों में रोचकता रहे

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दोनों चरणों में रोचकता लाने के लिए विद्यालय की ओर से पोस्टर, बैनर तथा पत्रक वितरण और नव प्रवेशित बच्चों का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / एप में दर्ज करेंगे हाउस होल्ड सर्वे का डेटा, सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि की पहल

ट्रेंडिंग वीडियो