जयपुर में अतिरिक्त महाधिवता भरत व्यास और संदीप तनेजा के विभागों को छोड़कर अन्य सभी एएजी के विभाग यथावत रखे गए हैं। पैरवी के लिए व्यास को वन, खान, पेट्रोलियम, आबकारी, न्याय, संसदीय कार्य, विधि व आयोजना विभाग सौंपे गए हैं, जबकि तनेजा को सार्वजनिक निर्माण, वित्त, पेंशन, ऊर्जा, उद्योग, मुख्यमंत्री सचिवालय, मंत्रिमंडल सचिवालय व सार्वजनिक उपक्रम विभाग की पैरवी की जिम्मेदारी दी गई।
जोधपुर में व्यवस्था
जोधपुर में एएजी राजेश पंवार को यूडीएच, कृषि, विधि, न्याय, पीडल्यूडी व कार्मिक, प्रवीण खंडेलवाल को समाज कल्याण, महिला-बाल विकास, खाद्य, गोपालन, जीएडी, उच्च व तकनीकी शिक्षा, बंशीलाल भाटी को गृह, अल्पसंख्यक मामलात, सैनिक कल्याण, संस्कृत व भाषा, महावीर विश्नोई को वन, खान, पेट्रोलियम, आबकारी, उद्योग व जनजाति विकास, सज्जन सिंह को जलदाय, जल संसाधन, परिवहन, कला संस्कृति, पर्यटन, आपदा, नरेन्द्र राजपुरोहित को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, आयुर्वेद व उपभोता, श्याम एस. लदरेचा को शिक्षा, राजस्व, मंत्रिमंडल व मुख्यमंत्री सचिवालय, इन्द्रराज चौधरी को कृषि, पशुपालन, श्रम, डीपीआर, एसीबी, पंचायती राज तथा नाथूसिंह राठौड़ को सहकारिता, भूजल, डीओआईटी, प्रवासी भारतीय व मोटर गैराज विभागों की पैरवी की जिम्मेदारी दी है।