scriptहैल्थ मोटिवेटर अशोक वाष्र्णेय जोधपुराइट्स को हैल्दी रहने के टिप्स देंगे | Health Motivator Ashok Varshney will give tips for health | Patrika News
जोधपुर

हैल्थ मोटिवेटर अशोक वाष्र्णेय जोधपुराइट्स को हैल्दी रहने के टिप्स देंगे

जोधपुर.देश भर में हैल्थ अवेयरनेस कैम्पेन ( health awareness campaign ) चलाने वाले आरोग्य भारती ( arogya bharti ) के अखिल भारतीय संगठन सचिव अशोक वाष्र्णेय ( Ashok Varshney ) बुधवार को जोधपुराइट्स ( jodhpurites ) को हैल्दी रहने के टिप्स ( health tips ) देंगे।
 
 
 
 

जोधपुरSep 04, 2019 / 05:11 pm

M I Zahir

Health Motivator Ashok Varshney will give health tips to jodhpurites

Health Motivator Ashok Varshney will give health tips to jodhpurites

जोधपुर. हैल्थ अवेयरनेस कैम्पेन ( health awareness campaign ) चलाने वाले आरोग्य भारती ( Arogya Bharti ) के अखिल भारतीय संगठन सचिव अशोक वाष्र्णेय ( Ashok Varshney ) बुधवार को जोधपुराइट्स ( jodhpurites ) को हैल्दी रहने के टिप्स ( health tips ) देंगे।
आरोग्य भारती ( arogya bharti ) व मधुमेह योग प्रबंधन सहयोगी ( Diabetes Yoga Management Associate ) प्रियंका झाबक ( Priyanka Jhabak ) ने बताया कि वे सुबह 10 बजे हेडगेवार भवन में कार्यकताओं की बैठक लेंगे। उसके बाद दोपहर में एम्स परिसर में बदलती आधुनिक जीवन शैली जनित तनाव व प्रबन्धन और शाम 6 बजे शास्त्री सर्कल स्थित स्टील भवन में एक समग्र स्वास्थ्य के लिए प्राचीन व आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों का समावेशीय प्रबंधन स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आरोग्य भारती के अखिल भारतीय संगठन सचिव अशोक वाष्र्णेय मुख्य अतिथि होंगे और लाचू इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के निदेशक प्रो. बी पी नागौरी अध्यक्षता करेंगे। वहीं डॉ. अशोक कलवाड़, प्रो. गोविंद शुक्ला, डा. गौरव गोगोई व डॉ. स्वाति मोदी विशिष्ट अतिथि होंगे।

Hindi News / Jodhpur / हैल्थ मोटिवेटर अशोक वाष्र्णेय जोधपुराइट्स को हैल्दी रहने के टिप्स देंगे

ट्रेंडिंग वीडियो