scriptनागौर से अचानक जोधपुर पहुंचे ‘बेनीवाल‘, पुलिस थाने जाकर किया ये बड़ा खुलासा | Hanuman Ram Beniwal Kidnapping Case Latest Update | Patrika News
जोधपुर

नागौर से अचानक जोधपुर पहुंचे ‘बेनीवाल‘, पुलिस थाने जाकर किया ये बड़ा खुलासा

नागौर से अचानक जोधपुर पहुंचे ‘बेनीवाल‘, पुलिस थाने जाकर किया ये बड़ा खुलासा

जोधपुरMay 09, 2019 / 09:51 am

dinesh

Police
जोधपुर।

प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बने ‘हनुमानराम‘ बेनीवाल ( Hanuman Ram Beniwal ) वापस अपने गांव लौट आए हैं और अपने गायब होने को लेकर बड़ा खुलासा किया। देचू थानान्तर्गत गोदेलाई गांव से गायब होने के बाद नागौर लोकसभा सीट ( nagaur lok sabha seat ) से राष्ट्रीय पावर पार्टी से चुनाव लडऩे वाले ‘हनुमानराम बेनीवाल‘ का कहना है कि उसका अपहरण नहीं हुआ, वह चुनाव में व्यस्त था। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि बेनीवाल बुधवार को थाने पहुंचा और कहा कि वह अपनी मर्जी से नागौर गया था। वहां उसने लोकसभा चुनाव के लिए नामां कन भरा और चुनाव में व्यस्त हो गया था।
भाई ने करा दिया अपहरण का मामला दर्ज
इस बीच, दो-तीन दिन तक घर न लौटने पर गत 20 अप्रेल को उसके भाई ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हनुमान के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया था। इसका पता लगने पर हनुमानराम ने जांच अधिकारी से एक बार मोबाइल पर बात की थी। तब भी उसने अपहरण से इनकार किया था। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया था। हनुमान की ओर से बुधवार को देचू थाने में इस आशय का शपथ पत्र पेश करने और बयान दर्ज कराने के बाद पुलिस इस प्रकरण में एफआर की तैयारी शुरू कर दी है।

गौरतबल है कि नागौर लोकसभा सीट ( Nagaur Lok Sabha Seat ) से राष्ट्रीय पावर पार्टी से नामांकन भरने के बाद गायब जोधपुर जिले की बालेसर तहसील में गोदेलाई के ‘हनुमानराम बेनीवाल‘ ने पुलिस स्टेशन देचू के जांच अधिकारी (आइओ) को वीडियो कॉल कर खुद का अपहरण होने से इनकार किया था। तब पुलिस ने जानकारी दी थी कि मामले की जांच कर रहे एएसआइ को दो-तीन बार वाट्सऐप से वीडियो कॉल कर कहा कि वो सही सलामत है।

आपको बता दें कि रालोपा के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल नागौर लोकसभा सीट से चुनाव में खड़े हैं। विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न बोतल था, लेकिन इस बार निर्वाचन विभाग ने उन्हें टायर चुनाव चिह्न दिया है। भाजपा ने उनके समर्थन में नागौर से अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया। वहीं, बालेसर तहसील में गोदेलाई निवासी हनुमान राम ने राष्ट्रीय पॉवर पार्टी से नामांकन भरा है। निर्वाचन विभाग ने पार्टी को चुनाव चिह्न बोतल दिया।

Hindi News / Jodhpur / नागौर से अचानक जोधपुर पहुंचे ‘बेनीवाल‘, पुलिस थाने जाकर किया ये बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो