scriptराजस्थान में अब मौसम दिखाएगा तीखे तेवर, आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में गिरेंगे ओले, मौसम विभाग का ट्रिपल अलर्ट जारी | Hail will fall in more than half a dozen districts in Rajasthan, triple alert issued by Meteorological Department | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान में अब मौसम दिखाएगा तीखे तेवर, आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में गिरेंगे ओले, मौसम विभाग का ट्रिपल अलर्ट जारी

Western disturbance प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखना शुरू हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के भीतर जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है।

जोधपुरFeb 03, 2024 / 03:06 pm

Rakesh Mishra

hail_will_fall_in_more_than_half_a_dozen_districts_in_rajasthan.jpg
Western disturbance मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश व कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कोलायत के मगरा में 1, बीकानेर के नोखा में भी एक और जैसलमेर में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
वहीं 4 फरवरी को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश हो सकती है। 5 फरवरी को भी जयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने 4 फरवरी को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, सीकर, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर में ओलावृष्टि, मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं भीलवाड़ा, बूंदी, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: अगले 24 घंटें होंगे बेहद खतरनाक, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, बड़ा अलर्ट जारी

बीते 24 घंटों में करौली में 5.5, अलवर में 5.6, पिलानी में 6.8, हनुमानगढ़ में 9.4, सिरोही में 9.7 और चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अजमेर में कोहरे संग बादलों की टुकड़ियां मंडराई। तीखी धूप के बावजूद मौसम में हल्की ठंडक कायम रही। हवा में ठंडक महसूस हुई। सूरज निकलने के बाद मौसम सामान्य हुआ पर बादलों के चलते धूप-छांव का दौर चला। दोपहर बाद में धूप के तीखापन से गर्माहट महसूस हुई। शाम तक बादलों की टुकड़ियां मंडराती नजर आईं। रात को फिर ठंडापन बढ़ गया। मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फबारी और मैदानी इलाके में शीतलहर की संभावना जताई है।

Hindi News/ Jodhpur / राजस्थान में अब मौसम दिखाएगा तीखे तेवर, आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में गिरेंगे ओले, मौसम विभाग का ट्रिपल अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो