scriptCyber Fraud: सावधान- साइबर ठगों के निशाने पर अब डाकघर के ग्राहक, ऐसे बना रहे निशाना | Rajasthan News: Post office customers are now the target of cyber fraudsters | Patrika News
जोधपुर

Cyber Fraud: सावधान- साइबर ठगों के निशाने पर अब डाकघर के ग्राहक, ऐसे बना रहे निशाना

Cyber ​​Fraud: अज्ञात स्रोतों से आए लिंक पर क्लिक नहीं करें, क्योंकि ये किसी फेक वेबसाइट पर ले जा सकते हैं, जहां से मोबाइल हैक किया जा सकता है।

जोधपुरSep 21, 2024 / 07:56 am

Rakesh Mishra

Cyber ​​Fraud
Cyber ​​Fraud: साइबर ठग लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए नित नए तरीके इस्तेमाल करते हैं। बैंक एड्रेस, बैंक खाता, पेन नम्बर से लोगों को चूना लगाते आ रहे फ्रॉडस्टर्स के निशाने पर अब देश के डाकघरों के ग्राहक आ गए हैं। हाल ही डाकघर में एड्रेस डिलिवरी के नाम पर अपडेट मैसेज वायरल होते देख डाक विभाग ने लोगों को सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी की है और ऐसे संदेशों से सावधान रहने की सलाह दी है।
दरअसल, डाकघर में एड्रेस अपडेट के नाम पर साइबर ठग लोगों को एक एसएमएस भेजे रहे हैं, जिसमें लिखा है कि उनका कोई आर्टिकल है। जिसको डिलिवर्ड किया जाना है, लेकिन डिलिवरी एड्रेस अपडेट नहीं है। डिलिवरी एड्रेस अपडेट करने के लिए एक लिंक भेजा रहा है। इस लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल यूजर्स के बैंक खाते में सेंध लग सकती है। डाक विभाग ने स्वयं ऐसे मैसेज भेजने से इनकार किया है।
ये बरतें सावधानी

  • अज्ञात स्रोतों से आए लिंक पर क्लिक नहीं करें, क्योंकि ये किसी फेक वेबसाइट पर ले जा सकते हैं, जहां से मोबाइल हैक किया जा सकता है।
  • व्यक्तिगत जानकारी मांगने वाले एसएमएस पर गौर करें, कहीं यह फर्जी तो नहीं है।
  • मैसेज का जवाब देने से पहले मैसेज की भाषा और उसके अक्षर भी देखें।
  • एसएमएस के माध्यम से बैंक या क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं दें।
  • कोई भी वैध कम्पनियां एसएमएस अथवा फोन कॉल से व्यक्तिगत जानकारी नहीं लेती हैं।
  • मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें। एक ही पासवर्ड को बार-बार उपयोग करने से बचें।
  • टू फेज ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें।
  • कोई भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें।
यह भी पढ़ें

महिला डॉक्टर Digital Arrest, जिंदगीभर की मेहनत के 87 लाख रुपए वसूले

Hindi News/ Jodhpur / Cyber Fraud: सावधान- साइबर ठगों के निशाने पर अब डाकघर के ग्राहक, ऐसे बना रहे निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो