हार्वेस्टिंग के लिए उपयोग में आएगा पानी
योजना जहां विकसित की जा रही है, वहां नेचुरल ड्रेनेज काफी है। इसलिए यहां आने वाले पानी को हार्वेस्टिंग के उपयोग में लिया जाएगा। साथ ही यहां पर एसटीपी प्लांट भी तैयार किया जाएगा। जिससे यहां पर वेस्ट वाटर का रियूज करके उसे लोगों की अन्य जरूरतों के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा। नक्शा तैयार, जल्द कार्य होगा शुरू
योजना का नक्शा तैयार हो गया है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। शहर में पहली ऐसी कॉलोनी होगी जो पूर्ण रूप से ग्रीन एनर्जी पर आधारित होगी। अब जेडीए नए कॉन्सेप्ट के आधार पर कॉलोनियों को विकसित करेगा।
-उत्साह चौधरी, आयुक्त, जेडीए
सौलर ऊर्जा का होगा इस्तेमाल
जेडीए की ओर से प्रस्तावित इस योजना में पब्लिक यूटीलिटी का सारा कार्य सोलर एनर्जी के माध्यम से किया जाएगा। कॉलोनी में लगने वाली स्ट्रीट लाइट के साथ ही हाईमास्ट लाइट सोलर एनर्जी पर ही आधारित रहेगी। इसके अलावा जेडीए की ओर से लगाए जाने वाले एसटीपी प्लांट की बिजली भी सोलर के माध्यम से ही आएगी।