जोधपुर के गिरिश्वर महादेव मंदिर में औषधियों से होता है अभिषेक, हिमालय के रूप में है प्रतिष्ठित
जोधपुर के दईजर लाछा बासनी स्थित संवित् धाम आश्रम में गिरिश्वर महादेव साक्षात् हिमालय के रूप में प्रतिष्ठित हैं। मण्डोर से आगे मण्डलनाथ चौराहे के पास दायीं तरफ स्थित संवित धाम आश्रम में मुख्य मंदिर गिरिश्वर महादेव का है।
जोधपुर के गिरिश्वर महादेव मंदिर में औषधियों से होता है अभिषेक, हिमालय के रूप में है प्रतिष्ठित
जोधपुर. जोधपुर के दईजर लाछा बासनी स्थित संवित् धाम आश्रम में गिरिश्वर महादेव साक्षात् हिमालय के रूप में प्रतिष्ठित हैं। मण्डोर से आगे मण्डलनाथ चौराहे के पास दायीं तरफ स्थित संवित धाम आश्रम में मुख्य मंदिर गिरिश्वर महादेव का है। मन्दिर की स्थापना करीब दो दशक पूर्व शारदीय नवरात्रि में वर्ष 2000 में परिव्राजकाचार्य स्वामी ईश्वरानन्द गिरि ने की थी। करीब 14 बीघा क्षेत्र में फैले आध्यात्मिक उपवन संवित् धाम के निज मन्दिर में गिरिराजेश्वरी, कैवल्य गणपति व कल्याण कार्तिकेय के विग्रह भी स्थापित हैं। यहां श्रावण मास में प्रतिदिन अभिषेक और सोमवार को विशेष पूजन होता है। तीसरे श्रावण सोमवार को सहस्रघट अभिषेक के दौरान 105 औषधियों के साथ 1008 घट व सहस्र धारा के साथ अभिषेक तथा 1008 बिल्वपत्रों के साथ शिव अर्चना की जाती है। आश्रम में भगवान शिव, सूर्य, देवी, विष्णु व गणपति, योगेश्वर श्रीकृष्ण का मन्दिर, नवगृह मन्दिर, अष्टमूर्ति वन, द्वादश ज्योर्तिलिंग सहित दस ऋ षियों के विग्रह भी स्थापित हैं। हाल ही में ब्रह्मलीन स्वामी ईश्वरानन्द गिरि की स्मृति में श्रीसंविद् गुरु मन्दिर भी बनाया गया है। आश्रम परिसर में गोशाला, चुग्गाघर, योगशाला, भोजनशाला, यज्ञ शाला भी बनी है।
Hindi News / Jodhpur / जोधपुर के गिरिश्वर महादेव मंदिर में औषधियों से होता है अभिषेक, हिमालय के रूप में है प्रतिष्ठित