पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राममूर्ति जोशी ने बताया कि गत 18 नवम्बर को भोपालगढ़ से जोधपुर आने के दौरान रोडवेज बस में छापला निवासी रेखा पत्नी सीताराम के बैग से कुछ युवकों ने 16-17 तोला सोने के जेवर चोरी कर लिए थे। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर हरियाणा में हिसार जिले के हांसी थानान्तर्गत धर्मवीर पुत्र शिवलाल सांसी, भुरवाला में भाटरा गांव निवासी चांदीराम पुत्र शेरसिंह सांसी, खाण्डाखेड़ी संजय कुमार पुत्र मालूराम सांसी, भाटला निवासी रणधीर पुत्र शेरसिंह सांसी और रामसिंह कॉलोनी निवासी रमेश पुत्र रिसाला सांसी को गिरफ्तार किया गया। इनसे चोरी के सोने की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। लग्जरी कार में खाने पीने का सामान व बर्तन बरामद किए गए हैं।
कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपालसिंह लखावत व वृत्ताधिकारी भोपालगढ़ भूराराम खिलेरी, थानाधिकारी गंगाराम, डीएसटी के एएसआइ अमानाराम, हरेंद्र, हिम्मतसिंह, सुरेन्द्रसिंह, प्रकाश ढाका, महेन्द्रकुमार, चणनाराम, चम्पालाल, गोपालराम आदि शामिल थे।पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद मोबाइल कॉल डिटेल्स व सीसीटीवी कैमरों व टोल नाकों के कैमरों से मिले सुराग से आरोपियों की धरपकड़ की।
कार लेकर भीड़-भाड़ वाली जगह जाते, चोरी कर निकलते
धर्मवीर गिरोह का सरगना है, जो कार रखता है। वारदात से पहले आरोपी रैकी करते हैं। बस या रेलवे या स्टैण्ड और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अकेले बैठे व्यक्ति या महिला या बच्चे-बुजुर्ग को निशाना बनाते हैं। उनके बारे में जानकारी हासिल कर साथियों को देते हैं। दूर खड़े होने से साथी आपस में इशारों से बात करते थे। एक व्यक्ति कार में रहता था। सरगना धर्मवीर दूर खड़ा रहकर इशारे व फोन करके शिकार के बारे में साथियों से जानकारी शेयर करता था। बस स्टैण्ड, ट्रेन, बस, आने जाने के रास्तों, मॉल-दुकानों, भीड़ भाड़ के इलाकों के साथ तीन आरोपी बारी-बारी से शिकार को बातों में उलझाते हैं व सहायता करते हैं। पीछे एक व्यक्ति थैला या बैग आदि सामान निकालकर गायब हो जाता है। सरगना धर्मवीर चोरी करने वाले व्यक्ति और अन्य साथियों को इशारे या फोन पर दूसरे आरोपियों को कार में बैठने के निर्देश देता था।
बैग चोरी का प्रयास, फिर जेवर चुराए थे
पीडि़ता रेखा गत 18 नवम्बर को छापला से रोडवेज की बस में जोधपुर आ रही थी। बैग सीट पर ही रखा था। तभी बस में दो-तीन संदिग्ध व्यक्ति भी सवार हुए और महिला के पास आकर बैठ गए। कंडक्टर आया तो महिला टिकट लेने लगी। इस दौरान युवकों ने महिला का बैग उठाने का प्रयास किया था, लेकिन महिला के टोकने पर रख दिया था। कुछ देर बाद महिला ने बैग संभाला तो उसमें रखा 16-17 तोला सोना गायब था।
राजस्थान के कई जिलों में की चोरी
गिरोह ने अब तक विभिन्न राज्य व जिलों में सौ से अधिक वारदातें करना कबूल किया है। राजस्थान में सिरोही, जालोर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर, जोधपुर ग्रामीण व जोधपुर कमिश्नरेट, हनुमानगढ़, फलोदी, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर, पाली, भीलवाड़ा, अजमेर, ब्यावर, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर आदि जगहों पर वारदात कीं। इनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।