जोधपुर

बजरी डम्परों की एस्कॉर्टिंग के संदेह में चार वाहन जब्त

– छह जने गिरफ्तार

जोधपुरNov 16, 2024 / 12:04 am

Vikas Choudhary

लूनी थाना पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए युवक।

जोधपुर.
लूनी थाना पुलिस ने धांधिया गांव जाने वाले कच्चे मार्ग पर शुक्रवार को गश्त के दौरान बजरी के डम्परों को एस्कॉर्टिंग करने के संदेह में तीन कारें व एक कैम्पर जब्त कर छह जनों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि सतलाना, कांकाणी, दूदिया, खेजड़ली, लूनी व भटिण्डा के आस-पास बजरी के अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत गश्त के दौरान लूनी से धांधिया कच्चे मार्ग पर कुछ वाहनों के बजरी खनन व परिवहन में लिप्त होने का संदेह हुआ। हेड कांस्टेबल गणपतलाल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बजरी के डम्पर गायब हो चुके थे। इनको एस्कॉर्ट करने के संदेह में तीन कारें और एक कैम्परपकड़ी गई। जिन्हें जब्त कर इनमें सवार उचियारड़ा में बिश्नोइयों की ढाणी निवासी राकेश बिश्नोई, सालावास निवासी वीरेन्द्र पटेल, पाल गांव निवासी ओमप्रकाश जाट व मुकेश जाट, राजपुरिया निवासी मेकाराम बिश्नोई और बाड़मेर में भींयाड़ निवासी भीखाराम जाट को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

309 वाहनों की जांच, ड्रंकएण्ड ड्राइव पर 14 वाहन जब्त

सड़क हादसों व आपराधिक गतिविधियों में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस ने सायंकालीन और रात्रिकालीन गश्त के दौरान 309 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर 14 वाहन जब्त किए गए। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह के निर्देश पर सभी थानाधिकारियों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, बिना नम्बर, बम्पर लगे वाहन व काले शीशे लगे वाहनों की जांच व कार्रवाई की गई। इस दौरान 309 वाहनों की जांच की गई। राजकॉल ऐप पर 184 लोगों के फोटो अपलोड कर मिलान किए गए। इनमें से 116 जनों का पर्चा ‘बी’ भरा गया। बम्पर लगे सात वाहन, बिना नम्बर के दो और काले शीशे वाले 11 वाहनों के एमवी एक्ट में चालान बनाए गए। वहीं, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर 15 जनों को पकड़ा गया।

Hindi News / Jodhpur / बजरी डम्परों की एस्कॉर्टिंग के संदेह में चार वाहन जब्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.