scriptदस साल बाद जेल से बाहर आए पूर्व विधायक मलखान बिश्नोई | Former MLA Malkhan Bishnoi came out of jail after ten years | Patrika News
जोधपुर

दस साल बाद जेल से बाहर आए पूर्व विधायक मलखान बिश्नोई

– भंवरीदेवी प्रकरण

जोधपुरAug 19, 2021 / 12:47 am

Vikas Choudhary

दस साल बाद जेल से बाहर आए पूर्व विधायक मलखान बिश्नोई

दस साल बाद जेल से बाहर आए पूर्व विधायक मलखान बिश्नोई

दस साल बाद जेल से बाहर आए पूर्व विधायक
– भंवरीदेवी प्रकरण
जोधपुर.
बहुचर्चित भंवरीदेवी प्रकरण में आरोपी पूर्व विधायक मलखानसिंह आखिरकार बुधवार को जेल से बाहर आ गए, जहां फूल मालाओं से स्वागत किया गया। वहीं, रातानाडा में घर पहुंचने पर भी स्वागत किया गया। कुंकुम तिलक लगाकर गृह प्रवेश कराया गया। उनका उनके भाई परसराम भी जमानत पर बाहर आ चुके हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक आदेश में पूर्व विधायक मलखानसिंह बिश्नोई की जमानत याचिका स्वीकार की थी। संबंधित कोर्ट में जमानत मुचलके जमा कराने पर पूर्व विधायक को छोडऩे के आदेश जारी किए गए। इस पर जेल प्रशासन ने बुधवार अपराह्न पूर्व विधायक को छोड़ दिया। वे नौ साल आठ महीने जेल में रहे। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका स्वीकारने पर उनके भाई परसराम को भी छोड़ा गया था। भंवरेदवी प्रकरण में सत्रह आरोपियों में से नौ आरोपियों की जमानत याचिका स्वीकार हो चुकी है। बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा इलाज के लिए बाहर है। उनकी जमानत पर 23 अगस्त को सुनवाई होनी है।

Hindi News / Jodhpur / दस साल बाद जेल से बाहर आए पूर्व विधायक मलखान बिश्नोई

ट्रेंडिंग वीडियो