script5 हजार सिलिकोसिस पीडि़तों को खाद्य सामग्री वितरित | Food items distributed to 5,000 silicosis victims | Patrika News
जोधपुर

5 हजार सिलिकोसिस पीडि़तों को खाद्य सामग्री वितरित

– ट्रस्ट ने शुरू किया अभियान

जोधपुरJul 10, 2021 / 11:08 am

Amit Dave

5 हजार सिलिकोसिस पीडि़तों को खाद्य सामग्री वितरित

5 हजार सिलिकोसिस पीडि़तों को खाद्य सामग्री वितरित

जोधपुर।
खान मजदूर सुरक्षा अभियान (एमएलपीसी) ट्रस्ट के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड-19 महामारी प्रकोप झेल रहे सिलिकोसिस पीडि़तों को खाद्य सामग्री वितरण अभियान शुरू किया गया। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ राना सेनगुप्ता ने बताया कि जिले के करीब 5 हजार सिलिकोसिस पीडि़त मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी। अभियान की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर में अति जिला मजिस्ट्रेट मदनलाल नेहरा ने हरी झंडी दिखाकर की। सामग्री किट में चने की दाल, मूंग की दाल, 1 लीटर तेल, नमक, मिर्ची-हल्दी-धनिया पाउडर व गुड़ शामिल है।

पुस्तक का विमोचन
डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस राठौड़ ने जीव विज्ञान की पुस्तक का विमोचन किया। नीट जीव विज्ञान की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए हिन्दी-अंग्रेजी में प्रकाशित पुस्तक में एनसीईआरटी पर आधारित प्रश्नों का समावेश किया गया है। विमोचन कार्यक्रम में पब्लिशर्स पवनकुमार शर्मा, तनय शर्मा, लेखक सुमंतकुमार वर्मा, राजेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे।

संस्कृत व्याकरण पुस्तक का विमोचन
उत्कर्ष शिक्षण संस्थान के निदेशक निर्मल गहलोत ने डॉ मनीष त्रिवेदी की संस्कृत व्याकरण व शिक्षण विधियां नामक पुस्तक का शुक्रवार को विमोचन किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका राखी सांखला, चेलाराम मरवण आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Jodhpur / 5 हजार सिलिकोसिस पीडि़तों को खाद्य सामग्री वितरित

ट्रेंडिंग वीडियो