जोधपुर

जेडीए से निर्माण कार्य की 102 पत्रावलियां और चोरी, बीस दिन में सामने आया दूसरा मामला

गुमशुदगी दर्ज करवाने के बाद अब चोरी की एफआईआर दर्ज
 

जोधपुरMar 08, 2018 / 11:22 am

Harshwardhan bhati

JDA, Jodhpur Development Authority, FIR, government offices in jodhpur, jodhpur news

vikas chaudhary/जोधपुर. जोधपुर विकास प्राधिकरण से पत्रावलियां गायब होने का दौर जारी है। गत माह दस पत्रावलियां चोरी होने के बाद अब १०२ पत्रावलियां और चोरी होने का खुलासा हुआ है। जांच में निर्माण कार्य से जुड़ी यह पत्रावलियां न मिलने पर रातानाडा थाने में चोरी का एक और मामला दर्ज कराया गया है। एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि जेडीए में वर्ष २००७-०८ से वर्ष २०१२-१३ तक जोन उत्तर, पश्चिम व दक्षिण में निर्माण कार्य से जुड़ी ७६ व २६ कुल १०२ पत्रावलियां चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है।
 

तीनों जोन के एक्सईएन की ओर से पेश रिपोर्ट के आधार पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है।पुलिस का कहना है कि पत्रावलियां गायब होने के संबंध में कुछ वर्ष पहले रातानाडा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जांच में पत्रावलियों का पता नहीं लग पाया। अब चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। सभी पत्रावलियां निर्माण कार्य से जुड़ी है। गौरतलब है कि गत १९ फरवरी को जेडीए की लेखा शाखा से निर्माण कार्य से जुड़ी दस पत्रावलियों के चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया था।
 

कब थमेगा फाइलें गुम होने का सिलसिला

 

जेडीए से फाइलें गुम होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। जेडीए खुद लापरवाही कर रहा है। यह सहीं है कि बिना जेडीए कर्मचारियों की मिलीभगत के यह संभव नहीं है, एेसे में सवाल उठ रहा है कि जेडीए खुद अपने स्तर पर इसकी जांच क्यों नहीं करवा रहा है। जेडीए लगातार चुपी साधे बैठा है। मामला दर्ज करवाकर इतिश्री कर लेता है। विकास कार्यों पर सवाल उठने के बाद से ही गायब हुई सवा सौ से अधिक फाइलों का पता न एसीबी लगा पाई न पुलिस। अब और फाइलें गुम हो गई। तमाम प्रयासों के बावजूद यह पता नहीं चल पा रहा कि ये फाइलें आखिर कहां गईं। इसका जवाब अब तक नहीं मिल रहा है।

Hindi News / Jodhpur / जेडीए से निर्माण कार्य की 102 पत्रावलियां और चोरी, बीस दिन में सामने आया दूसरा मामला

लेटेस्ट जोधपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.