नक्सली क्षेत्र की स्कूल से सप्लाई हुआ डोडा पोस्त
– 2260 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार चालक व सहायक से पूछताछ में खुलासा- स्कूल संचालक फरार
नक्सली क्षेत्र की स्कूल से सप्लाई हुआ डोडा पोस्त
जोधपुर।
चौपासनी बाइपास के पास तिलवाडि़या फांटा पर ट्रक से जब्त 2260 किलो डोडा पोस्त के मामले में एक स्कूल व उसके संचालक की भूमिका सामने आई है। झारखण्ड के नक्सली क्षेत्र डूंगरिया रोड स्थित स्कूल में डोडा पोस्त का स्टॉक था और वहीं से ट्रक में लोड किया गया था। मुख्य तस्करों की तलाश में जोधपुर पुलिस झारखण्ड पहुंची तो जांच में यह खुलासा हुआ।
पुलिस की दबिश, लेकिन स्कूल संचालक फरार
जांच में सामने आया था कि डोडा पोस्त झारखण्ड से जोधपुर होकर बाड़मेर ले जाया जा रहा था। जांच अधिकारी गौतम डोटासरा झारखण्ड पहुंचे, जहां नक्सली क्षेत्र के पुलिस स्टेशन हरिहरगंज व डूंगरिया रोड पर जांच की गई। डूंगरिया रोड पर एक स्कूल की भूमिका सामने आई। तस्करों ने स्कूल में डोडा पोस्त का स्टॉक कर रखा था, जहां से बाड़मेर निवासी कानाराम जाट ने ट्रक में डोडा पोस्त भरवाया था। कुछ स्थानीय लोगों को पता लग गया तो दस क्विंटल डोडा पोस्त एक अन्य ट्रक में आगरा ले जाकर लोड कराया गया था। स्थानीय पुलिस की मदद से स्कूल में दबिश दी गई, लेकिन संचालक अनूज यादव फरार हो गया।
तीन युवकों के मार्फत मंगाया गया था डोडा पोस्त
तस्करी में बाड़मेर निवासी अशोक गोरछिया, कानाराम जाट व हरीश मूण्डण की भूमिका भी है। तीनों के मार्फत डोडा पोस्त मंगाया गया था। हरीश ने किशनाराम के ट्रक में अनार भरवाकर झारखण्ड भेजा था। दमाराम को पीछे से वहां भेजा गया था। अशोक ने चालक के लिए मोबाइल सिम की व्यवस्था कराई थी। कानाराम ने झारखण्ड में डोडा पोस्त भरवाया था। किशनाराम व दमाराम ट्रक में डोडा पोस्त लेकर रवाना हुए थे। जयपुर से जोधपुर तक अशोक ने एस्कॉर्ट किया था।
पर्दे के पीछे से नेटवर्क चला रहा मुख्य तस्कर
पुलिस ने कानाराम, हरीश मूण्डण व अशोक गोरछिया के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन तीनों पकड़ में नहीं आए। तीनों के घर की आर्थिक हालत देख पुलिस को अंदेशा है कि मुख्य तस्कर कोई और है। जो पर्दे के पीछे से तीनों के मार्फत तस्करी करवा रहा था।
दो ट्रक में पकड़ा था 6 टन 466 किलो डोडा जब्त
गत 24 अप्रेल को झंवर थाना पुलिस ने धवा गांव के पास लावारिस ट्रक से 218 कट्टोें में भरा 4205.8 किलो डोडा पोस्त जब्त किया था। अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 25 अप्रेल की अल-सुबह तिलवाडि़या फांटा के पास एक अन्य ट्रक से 201 कट्टों में 2242.5 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया था। बाड़मेर में खारड़ा निवासी चालक किशनाराम जाट और लखवारा निवासी दमाराम जाट को गिरफ्तार किया गया था।
Hindi News / Jodhpur / नक्सली क्षेत्र की स्कूल से सप्लाई हुआ डोडा पोस्त