– रेल बस का संचालन बंद, आमजन परेशान पूर्व में मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी के बीच रेल बस का संचालन किया जाता था, जिसमें कम जगह होने व बार-बार खराब होने के चलते रेलवे ने इस रेल बस का संचालन बन्द कर दिया था। रेल बस संचालन बंद होने से जनता को परेशानी के चलते जनता व जनप्रतिनिधियों द्वारा डेमू ट्रेन के संचालन की मांग की जा रही थी।
— शेड निर्माण कार्य प्रगति पर मेड़ता रोड में डेमू ट्रेन के रखरखाव के लिए शेड का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इससे इन रेकों का रखरखाव भी मेड़ता रोड में ही होने लगेगा। रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का संचालन कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करते हुए ही किया जाएगा।–
—–
मेड़ता रोड व मेड़ता सिटी के बीच डेमू ट्रेन चलाने के लिए प्रयास कर रहे थे, अब यह ट्रेन जल्द चालू होगी। कोच आ गए है। इस ट्रेन के संचालन के साथ मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी आने-जाने वाले स्थानीय अन्य वहां जाने वाले हजारों यात्रियों को सुविधा होगी। कोविड की वजह से कुछ देरी हो तो बात अलग है , बाकी यह ट्रेन अगस्त में शुरू होने की पूरी संभावना है।
दीयाकुमारी, सांसद राजसमंद