पहले स्टंट कर बाइक को मारी टक्कर, फिर अस्पताल पहुंच किया हंगामा, सिर में घुसा दिया चाकू, जानें पूरा मामला
28 जून की दोपहर 12 बजे उसके मोबाइल पर अनजान नम्बर से कॉल आया था। उसे कहा कि क्रेडिट कार्ड बंद होने वाला है। साथ ही 45 सौ रुपए पेनल्टी भी लगाई जाएगी। बातों में आकर युवक ने अपने मोबाइल में रस्ट डेस्क और एसबीआइ ब्लॉक एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाए। फिर गूगल पर जाकर एसबीआइ कार्ड लॉगिन कराया।
Vande Bharat Train: तूफानी रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, होंगे 16 कोच, इतना होगा किराया
ठग ने कहा कि उसने फोन-पे में रुपए जमा किए हैं। पीडि़त के फोन-पे खोलते ही खाते से रुपए निकलना शुरू हो गए। उसके खाते से 91315 रुपए निकाल लिए गए। इतना ही नहीं, साइबर ठग ने उसका कॉल भी दूसरे मोबाइल नम्बर पर फॉरवर्ड कर दिया गया। जो भी कॉल व संदेश आते वो ठग के मोबाइल में जाने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।