शहर के हेरिटेज मार्केट के रूप में शुमार घंटाघर की रौनक भी इन दिनों फीकी है। कोरोना वायरस के असर के चलते कई पर्यटक स्थल बंद हैं। इसी कारण अधिकांश देसी-विदेशी पर्यटक नहीं आ रहे हैं, बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों की संख्या भी कम हो गई है। गुरुवार को सुनसान स्थिति का फोटो क्लिक किया मनोज सैन ने।
जोधपुर शहर के पर्यटन स्थलों पर ‘लॉक डाउन’ की स्थिति बनी हुई है। लेकिन अब भी देसी-विदेशी पर्यटक पूरी तरह से इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। घंटाघर क्षेत्र में गुरुवार को कुछ विदेशी पर्यटक जहां बिना किसी मास्क या सुरक्षा उपकरण पहने घूमते दिखे तो कई देसी पर्यटक भी समूह बनाकर खरीदारी में जुटे रहे। जबकि दूसरी ओर सरकार व प्रशासन लगातार लोगों को सतर्क रहने की एडवाइजरी दे रहे हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शहर में कई सगठनों की ओर से बुधवार को मास्क वितरण किए गए। निवाला वाट्सएप गु्रप के सदस्यों की ओर से जिला अस्पताल पावटा में निशुल्क मास्क वितरण किए। समूह संचालक राजेश्वरी बिश्नोई ने बताया कि समूह के सदस्य स्कूली विद्यार्थियों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता लाने के साथ-साथ, फल-सब्जी विक्रेता, ऑटो रिक्शा व ठेला चालक, बस सर्विस एवं ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों को निशुल्क मास्क वितरण कर उन्हें जागरूक करेंगे। वस्त्रा विनोद में प्रत्येक ग्राहक को निशुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है। संचालक महेश लीला ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लोगो में जागरूकता लाना बहुत जरूरी है। जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक ग्राहक को निशुल्क मास्क वितरण किया जा रहा है।