मंडोर में चामुण्डा माता मंदिर से 17 फरवरी को माता की मूर्ति गायब हो गई थी। मूर्ति के स्थान पर काला कपड़ा रखा हुआ था। मंदिर प्रांगण में पूजा व तंत्र विद्या के भी सबूत मिले थे। लोगों के भारी विरोध के बाद कार्यवाहक पुलिस उपायुक्त नाजिम अली ने पुलिसकर्मियों की टीम गठित की। पुलिस ने 70 घंटे में 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मोबाइल ट्रेस किए। समाचार पत्रों में खबरें छपने के बाद गुगली गांव से भी पुलिस को इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर एएसआई जगदीश चंद्र, कांस्टेबल पूनमचंद और इमीलाल की टीम बनाकर गांव में भेजी थी।
पुलिस ने बताया कि मंडोर उद्यान में लगी मूर्ति चौथी शताब्दी की है और प्रतिहारकालीन है। इसके महत्व के कारण वे अपने गांव में इसे स्थापित करना चाहते थे। गुगली गांव के माता के मंदिर में पहले से दो मूर्ति थी। एक गर्भगृह में थी और एक बाहर की तरफ। मंडोर से चुराई गई मूर्ति गर्भगृह में एक अन्य मूर्ति के पास विधि विधान से स्थापित कर दी थी।
DRINKING ALCOHOL– शराब पीकर चलाई बस, तो पड़ेगा भारी, होगी सख्त कार्यवाही
सादे वस्त्रों में पहुंची पुलिस की टीमगुगली गांव में पुलिस की टीम सादे वस्त्रों में पहुंची। छानबीन के बाद मंदिर में मूर्ति मिल गई, लेकिन मूर्ति हटाने पर गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने राजसमंद एसपी से बात की तब वहां स्थानीय थाने का जाब्ता सहायता के लिए पहुंचा। पुलिस ने मौके से महेंद्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह राव और शोभाग सिंह पुत्र केसरसिंह राव को पकड़ा।