उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। बाद में पुलिस व अद्र्ध सैन्य दल के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। एजेंट ने भाजपा प्रत्याशी को इस बारे में अवगत कराया और जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसमें अध्यक्ष के पिता का नाम भी लिखा गया है।