जोधपुर के लिए प्रमुख घोषणाएं
– 25 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय।
– मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी।
– जोधपुर सहित उदयपुर-कोटा में 10-10 करोड़ की लागत से बनेगा तारामण्डल।
– जोधपुर में सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स स्कूल। यह स्कूल हर जिला मुख्यालयों पर खोले जाएंगे।
यह भी घोषणाएं- जोधपुर भी होगा लाभान्वित
– जिला मुख्यालयों पर डिजीटल लाइब्रेरी, जोधपुर भी शामिल।
– महिला उद्यमियों को मासिक भत्ता, जोधपुर की महिला उद्यमी भी होगी लाभान्वित।
– युवाओं को उद्योग लगाने के लिए 5 लाख रुपए तक की मार्जिन मनी, जोधपुर भी शाामिल।
– गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट लाया जाएगा। जोकि ऑनलाइन कंपनियों में असंगठित तौर पर काम करते हैं। जैसे ओला, उबर और जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय।
– जोधपुर के साइंस पार्क में आईटी और अन्य उत्पादों की लाइब्रेरी।