पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह ने पूरे कमिश्नरेट में शाम पांच से रात दस बजे तक सघन नाकाबंदी करवाई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। पांच घंटे के दौरान जिला पूर्व और पश्चिम के सभी थानाधिकारियों व चौकी प्रभारियों ने वाहन चालकों की जांच की। 125 वाहन चालक नशे में पाए गए। वहीं, यातायात पुलिस ने 55 वाहन चालकों को नशे में वाहन चलाते पकड़ा। 185 एमवी एक्ट में वाहन जब्त कर चालान बनाए गए। बम्पर लगे 6 वाहन, बिना नम्बर के दो और काले शीशे वाले 8 वाहनों के चालान बनाए गए।
पुलिस ने रात्रिकालीन गश्त के दौरान 276 वाहनों की जांच की। साथ ही राजकाॅप ऐप पर 69 जनों की फोटो अपलोड की गई।इनमें से संदिग्ध मिले 22 व्यक्तियों के पर्चा बी भरा गया।