scriptNew Year : शराब पीकर वाहन चलाने पर रिकॉर्ड कार्रवाई, 180 चालान | Patrika News
जोधपुर

New Year : शराब पीकर वाहन चलाने पर रिकॉर्ड कार्रवाई, 180 चालान

– नववर्ष की पूर्व संध्या पर हादसे रोकने व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस की नाकाबंदी

जोधपुरJan 01, 2025 / 11:56 pm

Vikas Choudhary

Drink and driver challan in jodhpur

नववर्ष की पूर्व संध्या पर वाहनों की जांच करती पुलिस

जोधपुर.

नववर्ष के स्वागत के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को सड़क हादसों से बचने के लिए पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की। पुलिस ने सोमवार शाम पांच से रात दस बजे तक नाकाबंदी कर ड्रिंक एण्ड ड्राइव करते मिले 180 वाहन चालकों के चालान कर वाहन जब्त किए।
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह ने पूरे कमिश्नरेट में शाम पांच से रात दस बजे तक सघन नाकाबंदी करवाई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। पांच घंटे के दौरान जिला पूर्व और पश्चिम के सभी थानाधिकारियों व चौकी प्रभारियों ने वाहन चालकों की जांच की। 125 वाहन चालक नशे में पाए गए। वहीं, यातायात पुलिस ने 55 वाहन चालकों को नशे में वाहन चलाते पकड़ा। 185 एमवी एक्ट में वाहन जब्त कर चालान बनाए गए। बम्पर लगे 6 वाहन, बिना नम्बर के दो और काले शीशे वाले 8 वाहनों के चालान बनाए गए।
पुलिस ने रात्रिकालीन गश्त के दौरान 276 वाहनों की जांच की। साथ ही राजकाॅप ऐप पर 69 जनों की फोटो अपलोड की गई।इनमें से संदिग्ध मिले 22 व्यक्तियों के पर्चा बी भरा गया।

Hindi News / Jodhpur / New Year : शराब पीकर वाहन चलाने पर रिकॉर्ड कार्रवाई, 180 चालान

ट्रेंडिंग वीडियो