वहीं बिपरजॉय (Biparjoy Storm) को लेकर जोधपुर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया। जिले के सभी उपखंड स्तर पर गुरुवार को उपखंड अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें की। इसके अलावा प्रशासन ने जिले के हजारों लोगों को बल्क एसएमएस कर अगले 24 घंटे में 55 किमी रफ्तार से हवा चलने की आशंका के दौरान सावचेत बरतने की अपील की है।
इसके अलावा पूरे दिन विभिन्न विभागों से समन्वय कर तैयारियां जांची गई। देर शाम को एसडीआरएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल भी जोधपुर पहुंच गए। सोनवाल ने बताया कि इस तूफान (Biparjoy Storm) को ध्यान में रखते हुए पूरे संभाग के लिए 11 टीमें तैनात की गई है। इनमें पाली में दो, जालोर में तीन, सिरोही में दो, बाड़मेर में दो एवं जोधपुर व जैसलमेर में एक एक टीम तैनात की गई है। प्रत्येक टीम में दस लोग हैं।