scriptरेलवे आय बढ़ाने के लिए इन 23 रेलवे स्टेशनों पर लगाएगा एटीएम | ATMs will be installed at these 23 railway stations | Patrika News
जोधपुर

रेलवे आय बढ़ाने के लिए इन 23 रेलवे स्टेशनों पर लगाएगा एटीएम

– यहां एटीएम लगाने की योजना

जोधपुरAug 12, 2021 / 07:57 pm

जय कुमार भाटी

जोधपुर। रेलवे के गैर किराया राजस्व प्रोत्साहन योजना के तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन सहित २३ रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीयकृत बैंकों के एटीएम लगाए जाएंगे। इससे रेलवे की आय में वृद्धि होगी व यात्रियों को सुविधा मिलेगी। मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार जोधपुर मण्डल की ओर से 23 रेलवे स्टेशनों तथा मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में एटीएम लगाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है।
यहां एटीएम लगाने की योजना
जोधपुर तथा डेगाना रेलवे स्टेशन पर दो एटीएम, बोरावड़, मकराना, सांभर लेक, नावा सिटी, गोटन, कुचामन सिटी, पीपाड़ रोड, भगत की कोठी, पाली मारवाड़, महामन्दिर, मारवाड़ मथानिया, तिंवरी, ओसियां, मारवाड़ लोहावट, फ लोदी, रामदेवरा, पोकरन, मेड़ता रोड, नागौर व जालोर रेलवे स्टेशनों पर एटीएम मशीन लगाने की योजना है। रेलवे की ओर से इसके लिए 17 अगस्त तक प्रस्ताव मांगे गए है। शीघ्र ही इस पर निर्णय लेकर बैकों को एटीएम लगाने की स्वीकृति दी जाएगी। रेलवे के गैर किराया राजस्व प्रोत्साहन योजना के तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन सहित २३ रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीयकृत बैंकों के एटीएम लगाए जाएंगे।

Hindi News / Jodhpur / रेलवे आय बढ़ाने के लिए इन 23 रेलवे स्टेशनों पर लगाएगा एटीएम

ट्रेंडिंग वीडियो