scriptसालासर एक्सप्रेस से पकड़ा फर्जी कैप्टन, जयपुर से ख़रीदे थे आर्मी के फर्जी सामान, जानिए पूरा मामला | Army Intelligence Jodhpur Arrested Fake Army Captain From Salasar Express In Rajasthan | Patrika News
जोधपुर

सालासर एक्सप्रेस से पकड़ा फर्जी कैप्टन, जयपुर से ख़रीदे थे आर्मी के फर्जी सामान, जानिए पूरा मामला

Fake Army Captain: आर्मी इंटेलिजेंस जोधपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर स्थित राई का बाग रेलवे स्टेशन पर सालासर एक्सप्रेस से आर्मी की वेशभूषा में फर्जी कैप्टन को पकड़ा है।

जोधपुरAug 05, 2023 / 12:44 pm

Nupur Sharma

rajasthan_patrika_photo_.jpg

जोधपुर / पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क। Fake Army Captain: आर्मी इंटेलिजेंस जोधपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर स्थित राई का बाग रेलवे स्टेशन पर सालासर एक्सप्रेस से आर्मी की वेशभूषा में फर्जी कैप्टन को पकड़ा है। इसके पास फर्जी यूनिफार्म, फर्जी आर्मी कार्ड, कैंटीन कार्ड, जाट रेजीमेंट और मेजर के फर्जी के स्तंभ व सितारे मिले हैं। यह अपने आप को 11 जाट रेजिमेंट का कैप्टन बता रहा था। आर्मी ने उसको पकड़कर उदय मंदिर पुलिस थाना को सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें

कश्मीर की लग्जरी फीलिंग, अब राजस्थान के इस जिले में भी चलेगा शिकारा

रवि चौधरी को दबोचा: आर्मी इंटेलिजेंस जोधपुर को दिल्ली से आने वाली सालासर एक्सप्रेस में किसी फर्जी कैप्टन के आने की सूचना मिली थी। शाम 6 बजे इंटेलिजेंट अधिकारियों ने स्टेशन पहुंचकर झुंझुनू के खेतड़ी निवासी रवि चौधरी (28) को दबोचा। रवि के पास दो आईफोन, 8 सिम कार्ड, 8 ईमेल आईडी बैंक के 30 डेबिट कार्ड मिले हैं।

आर्मी एरिया से सूचना चुराने का अंदेशा: सूत्रों के अनुसार रवि कैप्टन की फर्जी वर्दी पहनकर कई आर्मी एरिया में दाखिल हो जाता है और वहां से सूचनाएं चुराकर इधर उधर करने का अंदेशा है।

यह भी पढ़ें

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, कांस्टेबल और स्टेनोग्राफर की निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

जयपुर से खरीदे: आर्मी की वर्दी और मेजर व कैप्टन के स्तंभ रवि ने जयपुर से खरीदना बताया है। रवि, दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वह बीए पास बताया जा रहा है।

https://youtu.be/NXkbxewrVjo

Hindi News / Jodhpur / सालासर एक्सप्रेस से पकड़ा फर्जी कैप्टन, जयपुर से ख़रीदे थे आर्मी के फर्जी सामान, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो