scriptजोधपुर में अमित शाह का बड़ा एलान, देश में बनेगी एंटी ड्रोन यूनिट | Anti drone unit will be formed in the country: Amit Shah | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में अमित शाह का बड़ा एलान, देश में बनेगी एंटी ड्रोन यूनिट

अमित शाह ने सीमा प्रहरियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में ड्रोन घुसपैठ की समस्या गहरी होती जा रही है। सरकार उससे निपटने के लिए हर कदम उठा रही है।

जोधपुरDec 09, 2024 / 07:47 am

Rakesh Mishra

amit shah

पत्रिका फोटो

Amit Shah in Jodhpur: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देश के सुरक्षा बलों में जल्द ही नई एंटी ड्रोन यूनिट बनाने की घोषणा की है। यह यूनिट पूरी तरीके से ड्रोन के हमलों और ड्रोन से हो रही तस्करी को रोकने में पारंगत होगी।
जोधपुर में मंडोर रोड स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस व हीरक जयंती के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए शाह ने मंच से यह बात कही। उन्होंने सीमा प्रहरियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में ड्रोन घुसपैठ की समस्या गहरी होती जा रही है। सरकार उससे निपटने के लिए हर कदम उठा रही है। हाल ही में डीआरडीओ सहित देश की अन्य अनुसंधान एजेंसियों ने मिलकर लेजर युक्त एंटी ड्रोन गन प्रणाली विकसित की है। इसका परीक्षण पंजाब बॉर्डर पर किया गया। इस गन की एक्यूरेसी रेट 55 प्रतिशत आई है, जबकि पहले केवल 3 प्रतिशत ड्रोन को ही मार गिराने में सफलता मिल रही थी।
गौरतलब है कि बीते एक साल में पश्चिमी सीमा से 250 से अधिक ड्रोन सीमा पार करके आए, जिनमें अधिकांश ड्रोन मादक पदार्थ तस्करी के लिए थे। कुछ के माध्यम से बॉर्डर पर हथियार भी गिराए गए थे। बीएसएफ ने इनमें से करीब 200 ड्रोन को पकड़कर अनुसंधान के लिए सुरक्षा एजेंसियों को भी सौंपा है।

सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण

गृह मंत्री शाह ने सर्किट हाउस परिसर में सरदार पटेल की मूर्ति अनावरण का अनावरण भी किया। 11 फीट ऊंची यह प्रतिमा, 8 फीट ऊंचे पेडस्टल पर लगी है। इस दौरान शाह ने कहा कि सरदार पटेल ने जोधपुर रियासत का विलीनीकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व स्ट्रेटेजिक एयरबेस बनवाया, जिससे पाकिस्तान से पश्चिमी सीमा को सुरक्षित करने का काम किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा, केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, विधायक अतुल भंसाली, पब्बाराम बिश्नोई, भैराराम चौधरी, बाबूसिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में अमित शाह का बड़ा एलान, देश में बनेगी एंटी ड्रोन यूनिट

ट्रेंडिंग वीडियो