scriptबिपरजॉय को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश, कंट्रोल रूम स्थापित, बरतें सावधानी | Administration on alert mode regarding Biparjoy, instructions not to l | Patrika News
जोधपुर

बिपरजॉय को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश, कंट्रोल रूम स्थापित, बरतें सावधानी

बिपरजॉय तूफान को लेकर सभी विभागों में बने कंट्रोल रूम

जोधपुरJun 16, 2023 / 02:11 pm

Nandkishor Sharma

Cyclone Biparjoy : बिपरजॉय को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन,  मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश,   कंट्रोल रूम स्थापित ...बरतें  सावधानी

Cyclone Biparjoy : बिपरजॉय को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश, कंट्रोल रूम स्थापित …बरतें सावधानी

जोधपुर @ पत्रिका. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों की अनुपालना में जिले का प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। समस्त उपखंड अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक कर अधीनस्थ अधिकारियों को विभिन्न आवश्यक निर्देश देने के साथ जनता की सुरक्षा के तमाम उपायों को करने को कहा है। इसके साथ ही अगले तीन दिन महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत कैंपों को भी निरस्त कर दिया गया है। वहीं आम जनता के लिए सुरक्षा की गाइड लाइन को जारी करते हुए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं।

उपखंड अधिकारी ने ली बैठक

बिलाड़ा. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर उपखंड अधिकारी भवानीसिंह चारण ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। चारण ने सभी विभागों के अधिकारियों को चौबीसों घंटे अपने टोल फ्री नंबर व मोबाइल चालू रखे। विद्युत निगम, जलदाय विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था सुचारू रखने को कहा वहीं नगरपालिका के अधिकारी को चौबीस घंटे अपने कार्यालय मे टोल फ्री नंबर पर कर्मचारी तैनात करने, चिकित्सा विभाग से अधिकारियों को एम्बुलेंस व टीम गठित करने के निर्देश दिए। नियंत्रण कक्ष में उपखंड कार्यालय के टोल फ्री नंबर 02930-222023, नगर पालिका के 02930-22288 पंचायत समिति के व तहसील कार्यालय 02930-222038 पर आपातकालीन स्थिति में संपर्क किया जा सकता है।

तत्काल सहायता के लिए तैयार रहें अधिकारी एवं कार्मिक

लोहावट. लोहावट पंचायत समिति सभागार में लोहावट उपखंड अधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों की बैठक ली। उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने बैठक में बिजली, पेयजल आपूर्ति को सुचारु रखने, पीएचसी-सीएचसी पर कार्मिक मौजूद रहने, तत्काल सहायता के लिए मेडिकल किट तैयार रखने, एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने, कार्मिकों के मुख्यालयों पर उपस्थित रहने, लोगों को जागरुक करने सहित कई दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीएम मीनू वर्मा ने लोहावट क्षेत्र के जंभेश्वरनगर, रुपाणा-जैताणा, लोहावट विश्नावास सहित गांवों में पहुंचकर जलभराव होने वाले क्षेत्रों का जायजा लिया। वही लोहावट थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा ने भी लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की। लोहावट उपखंड कार्यालय में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया। नियंत्रण कक्ष में 02923-294977 तथा मोबाइल नंबर 9672628416 पर सूचना दी जा सकती है।

बावड़ी उपखंड प्रशासन अलर्ट मोड पर

लवेरा बावड़ी. बिपारजॉय साइक्लोन को लेकर जिला कलक्टर के निर्देश के बाद उपजिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही महंगाई राहत कैंपों व नरेगा को 15 से 17 जून तक स्थगित कर दिया हैं। उपखंड अधिकारी पदमादेवी ने बताया कि राहत व बचाव के साथ ही चिकित्सा, पंचायत राज, जल संसाधन, पुलिस, आपदा प्रबंधन सहायता विभागों के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम खराब होने से क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड बावड़ी के खरीद केन्द्र पर दो दिन समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं होगी। पंचायत समिति बावड़ी-7014748188 वहीं किसी भी आपातकालीन पिस्थतियों में 9460591289 व 9166830443 पर संपर्क करें।

आमजन से सावधानी बरतने की अपील

ओसियां . चक्रवाती तूफ़ान को लेकर उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा ने एडवाइज़री जारी कर आमजन से सावधानी बरतने की अपील की हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक कर जागरूक रहने को कहा हैं तथा आपात स्थिति से निपटने को लेकर चर्चा की। थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि संपूर्ण थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन को जागरूक किया। बैठक में ओसियां सरपंच संतोष कंवर ओमसिंह भाटी सहित मौजूद थे।

तेज हवा के साथ हुई बारिश

तिंवरी. तिंवरी इलाके में दोपहर बाद बिपरजॉय का असर दिखाई दिया। तेज हवा के साथ आधा घंटे तक जमकर बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। तापमान में गिरावट आई। तिंवरी, बालरवा, इन्द्रोका समेत आसपास के गांवों में बारिश हुई। बिपरजॉय का असर दिखाई देते ही प्रशासन भी अलर्ट हो गया।

प्रधान ने राहत व बचाव में सरपंचों की भागीदारी पर बल दिया

पीपाड़सिटी. जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन एवं सहायता के निर्देश पर पीपाड़सिटी उपखंड में महंगाई राहत कैंप एवं महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों को 17 जून तक के लिए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनज़र स्थगित कर दिए हैं। इसे देखते हुए प्रधान की अध्यक्षता में सरपंचों की बैठक में भी ग्राम स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की गई। उपजिला कलक्टर कंचन राठौड़ ने बताया कि इन केंपों को स्थगित मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी चेतावनी को देखते हुए किया गया। इसी बीच प्रधान सोनिया चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों की संयुक्त बैठक में आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा उपायों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों की पालना की क्रियान्विति की समीक्षा की गई। निसं

ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित

बापिणी . कस्बे स्थित तहसील कार्यालय में तहसीलदार नानगराम डूडी ने बिपरजॉय की स्थिति से निपटने के लिए ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित कर 03 पारियों में दो-दो कार्मिकों की आपातकालीन ड्यूटी लगाई गई है। समिति स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। वही ब्लॉक स्तर के अलावा पंचायत स्तर पर भी आपदा को देखते हुए कमेटियों का गठन किया गया है। मतोड़ा थानाधिकारी मगाराम ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने व आमजन तूफान या बारिश से बचाव के लिए सचेत करने को लेकर अलग अलग टीमें गठित की गई।

आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

देणोक . क्षेत्र में गुरुवार शाम से शाम को अचानक मौसम परिवर्तन के साथ आई काली-पीली आंधी ने आमजन को परेशानी हुई। निस.

जमकर बरसे बादल

ओसियां . क़स्बे सहित उपखंड क्षेत्र के कई इलाक़ों में जमकर बारिश हुई। सरकारी एडवाइजरी के अनुसार 16 जून शुक्रवार से अगले तीन दिन तक भारी तूफ़ान के साथ आंधी बारिश होने की संभावना हैं। इसकी आहट बुधवार देर रात से ही शुरू हो गई थी। देर रात आंधी का दौर शुरू हुआ, जो गुरुवार शाम तक जारी रहा। इस दौरान उमस व गर्मी ने भी खूब परेशान किया। शाम होते होते बारिश का दौर शुरू हो गया।

बदला मौसम, आंधी के बाद हुई बारिश

फलोदी . बिपर जॉय चक्रवात की आहट के बीच गुरूवार शाम को फलोदी का मौसम बदल गया और आंधी के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया, जिसके बाद फलोदी की बत्तियां भी गुल हो गई। गौरतलब है कि शुक्रवार को बिपर जॉय चक्रवात के सक्रिय होने की आशंका के बीच फलोदी क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही हाई अलर्ट पर बिजली विभाग ने बिजली को कट कर दिया, जिससे रात होने के साथ ही अंधेरा छा गया।

खीचन/पत्रिका- खीचन गांव में शाम को मौसम बदल गया और आंधी के बाद रिमझिम फूहारों का दौर शुरू हुआ। बिपरजॉय चक्रवात के आने की भविष्यवाणी के बाद बदले मौसम ने आमजन की चिंता को बढा दिया।

पुलिस ने ली सीएलजी की बैठक

खारिया मीठापुर . अरब सागर से उठा बिपरजॉय चक्रवात से सतर्क रहने , मौसम विभाग की गाईडलाइन्स को फोलों करने व सतर्कता और सावधानियां से जुड़ी हिदायतों का पूरा पालन करने को लेकर पुलिसथाना बिलाडा में गुरूवार शाम को सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। वृताधिकारी राजवीरसिंह चांपावत ने पुलिस का आमजन से अपील करते हुए कहा कि गांवों में चौपालों, मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता,व प्रशासन जिला, ब्लॉक व पंचायत स्तर तक आपदा प्रबंधन सामग्री तैयार रखें। इस अवसर पर अधिकारी एवं सीएलजी सदस्य मौजूद थे।

बिपरजॉय तूफान से सावधान रहने का आह्वान

बालेसर/सेखाला। पत्रिका न्यूज नेटवर्क। बालेसर उपखंड क्षेत्र के पंचायत समिति बालेसर एवं सेखाला में आयोजित आपात बैठक में बालेसर उपखंड अधिकारी डॉ मनोज खेमादा, विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित, सेखाला विकास अधिकारी मगाराम सुथार ने तूफान के प्रति सतर्क रहने के साथ तूफान से होने वाले नुकसान एवं सावधानियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

हेल्पलाइन नंबर जारी

:उपखंड अधिकारी डॉ मनोज खेमादा ने बालेसर तहसील में 9928325925, सेखाला तहसील में 8952026433 हेल्पलाइन नंबर जारी किए। वही बालेसर पंचायत समिति मुख्यालय पर विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित 9509711597,व 9660657430 हेल्पलाइन नंबर जारी किए। तूफान से आपात स्थिति बनने पर ग्रामीण इस नंबर पर फोन करके सहायता मांग सकते हैं।

बिपरजॉय तूफान को लेकर सभी विभागों में बने कंट्रोल रूम

भोपालगढ़ . अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के 16-17 जून को जोधपुर जिले में संभावित प्रवेश को देखते हुए भोपालगढ़ उपखंड प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद हो गया है। सभी विभागों में कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।क्षेत्रीय उपजिला कलक्टर ताराचंद वैंकट ने बताया कि सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अपने-अपने विभागों में सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

भोपालगढ़ क्षेत्र के कंट्रोल रूम व नंबर

उपखंड कार्यालय 02920-294246

एसडीएम ऑफिस 6378524623

तहसील कार्यालय 7597947221, 9829821215

पंचायत समिति 9460052151, 9929728345

उपजिला अस्पताल 9001755711

आसोप अस्पताल 9413258886

विद्युत विभाग भोपालगढ़ 9413359261

विद्युत विभाग आसोप 9413359262

विद्युत विभाग हिरादेसर 9413359876

डिस्कॉम पालड़ी राणावतां 8764507432

पीडब्ल्यूडी ऑफिस 9680465371, 9468842191

जलदाय विभाग 9529930133, 9784528948

पशु चिकित्सालय 9588855604, 7791825027

Hindi News / Jodhpur / बिपरजॉय को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश, कंट्रोल रूम स्थापित, बरतें सावधानी

ट्रेंडिंग वीडियो