scriptअब हर रविवार 30 मिनट्स होगी घर-कार्यालयों की सफाई, मौसम जनित बीमारियों से मुकाबला करने का एक्शन प्लान | Action plan to combat weather borne diseases | Patrika News
जोधपुर

अब हर रविवार 30 मिनट्स होगी घर-कार्यालयों की सफाई, मौसम जनित बीमारियों से मुकाबला करने का एक्शन प्लान

– कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने जारी किए आदेश – विशेष अभियान चलाया जाएगा

जोधपुरJul 10, 2021 / 01:06 pm

जय कुमार भाटी

जोधपुर। प्रदेश के बारिश के मौसम के बाद वाली मौसमी बीमारियों (डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया) जैसी मच्छर जनित बीमारियों की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए समय पर इनकी रोकथाम व नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जोधपुर की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त केंद्र सरकार व राज्य सरकार के जिला अधिकारियों को निर्देशित दिए कि जुलाई माह से प्रत्येक रविवार-डेंगू पर वार विशेष अभियान को सफल बनाने में सहभागिता निभाएं। सभी विभाग प्रमुखों से आग्रह किया कि वह अपने अधीनस्थ समस्त राजकीय स्टाफ एवं संबंधित निजी कार्यालय राजकीय व निजी शिक्षण संस्थान में प्रत्येक शुक्रवार को यह शपथ दिलाए कि प्रत्येक रविवार को प्रात: 8:00 से 8:30 तक 30 मिनट्स अपने-अपने घरों में रखे पुराने टायर, मटके, कबाड़, कूलर व फ्रिज की ट्रे इत्यादि की सफाई करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि एडिस मच्छर का लार्वा साफ पानी के छोटे-छोटे पात्र में पनपता है। अगर प्रत्येक घर में इन पात्रों को साप्ताहिक रूप से साफ कर दिया जाए तो मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम की जा सकती है।

Hindi News / Jodhpur / अब हर रविवार 30 मिनट्स होगी घर-कार्यालयों की सफाई, मौसम जनित बीमारियों से मुकाबला करने का एक्शन प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो