scriptछेड़छाड़ कर Europe जाने के लिए हवाई अड्डे पहुंचा नौसैनिक गिरफ्तार | Patrika News
जोधपुर

छेड़छाड़ कर Europe जाने के लिए हवाई अड्डे पहुंचा नौसैनिक गिरफ्तार

नाबालिग से छेड़छाड़।

जोधपुरSep 27, 2024 / 11:45 pm

Vikas Choudhary

rape & blackmailing

– यूरोप में पोस्टिंग होने से पुलिस ने इमिग्रेशन की मदद से जारी करवाया था लुक आउट सर्कुलर

जोधपुर.

पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में एक किशोरी से छेड़छाड़ के बाद नौसैनिक यूरोप जाने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पहुंच गया, लेकिन इमिग्रेशन की मदद से लुक आउट सर्कुलर जारी करवाने की वजह से उसे पकड़ लिया गया। सूचना मिलने पर जोधपुर पुलिस दिल्ली पहुंची। आरोपी को पकड़कर जोधपुर लाई। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी ने बताया कि 23 सितम्बरकाे बहला-फुसलाकर एक किशोरी का अपहरण और फिर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि आरोपी मर्चेन्ट नेवी में थर्ड ऑफिसर है और यूरोप में पदस्थापित है। पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला था। उसके यूरोप भागने की आशंका थी। पासपोर्ट के बारे में जानकारी हासिल कर पुलिस उपायुक्त ने इमिग्रेशन विभाग को अवगत करवाया। इस बीच वह दिल्ली हवाई अड्डे पहुंच गया, जहां उसे हिरासत में ले लिया गया।

कुछ देर बाद किशोरी को छोड़कर भाग गया था

गौरतलब है कि गत 23 सितम्बर को आरोपी ने किशोरी को किसी काम से घर से बाहर बुलाया था। वह उसे मोपेड पर साथ बिठाकर ले गया। फिर उसके साथ छेड़छाड़ की। किशोरी के घर नहीं लौटने पर परिजन ने तलाश की थी और फिर पुलिस को सूचित किया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व मोबाइल के आधार पर युवक व किशोरी का पता लगाने की कोशिश की। इसका पता लगने पर आरोपी कुछ देर बाद किशोरी को छोड़कर भाग गया।

Hindi News / Jodhpur / छेड़छाड़ कर Europe जाने के लिए हवाई अड्डे पहुंचा नौसैनिक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो