बूथ छोड़कर भाग जाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपनी अप्रत्याशित हार को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ छोड़कर न भागने लग जाए, इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब 8 बजे से परिणाम आना शुरू होंगे और पहला रुझान आने के बाद स्थिति क्लीयर हो जाएगी।
चुनाव पर हार-जीत डिबेट का विषय नहीं
सोमवार को जोधपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान शेखावत ने कहा कि हम सब कॉफिडेंट थे कि जिस तरह से पिछले 10 साल में देश में एक परिवर्तन का आगाज हुआ है, वह जारी रहेगा। उन्होंने कहा देश कि जनता ने जो 400 पार का नारा दिया था, भाजपा कार्यकर्ता चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से लेकर चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक देश की जनता के इस संकल्प को पूरा करने के लिए पूरे विश्वास के साथ जुटा रहा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव पर हार-जीत डिबेट का विषय नहीं है, क्योंकि यह पहले से तय है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत रही है।