scriptकोरोना के 7 नए मरीज मिले | 7 new corona patients found | Patrika News
जोधपुर

कोरोना के 7 नए मरीज मिले

10 को दिया डिस्चार्ज

जोधपुरJul 12, 2021 / 11:05 pm

Abhishek Bissa

कोरोना के 7 नए मरीज मिले

कोरोना के 7 नए मरीज मिले

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के सोमवार को 7 नए केस मिले। इसमें 5 मरीज शहर से निकले और 2 ग्रामीण इलाकों से सामने आए हैं। 3 मरीज शास्त्रीनगर जोन, उदयमंदिर-रेजिडेंसी जोन से 1-1 संक्रमित मिला। देहात में 2 मरीज सालावास लूणी से सामने आए। संक्रमितों की संख्या घटने के कारण प्रशासन भी राहत महसूस कर रहा है। उल्लेखनीय हैं कि जुलाई माह के 12 दिनों में 61 नए केस मिले और 127 डिस्चार्ज किए गए हैं। इस साल 71906 जने संक्रमित, 67389 डिस्चार्ज और 12 सौ मौतें हुई हैं।
2630 ने लगवाई कोविड की पहली डोज
कोरोना वैक्सीन की पहली डोज सोमवार को 2630 जनों ने लगवा ली है। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने कहा कि 12 साइट्स पर 629 ने द्वितीय डोज लगवाई हैं। 18 से 44 आयुवर्ग में 2226 प्रथम, 334 ने द्वितीय, 45 से ऊपर 244 ने प्रथम और 208 ने द्वितीय डोज लगवाई हैं। 60 से ऊपर 160 ने प्रथम तो 86 ने द्वितीय डोज लगवा ली हैं। एक हैल्थ वर्कर्स ने द्वितीय डोज लगवाई है।
3 ग्राम पंचायतों में 6505 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन

सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में निजी अस्पताल गोयल व हार्वर्ड बिजनेस स्कूल एलुमनी 2007 के संयुक्त तत्वावधान तथा स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम दक्षिण के समन्वय से ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में मेगा शिविरों का आयोजन कर पात्र लाभार्थियो को उनके गांव-ढाणी में कोविड वैक्सीन लगवाने की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। ग्राम पंचायत गुड़ा बिश्नोइयां, मोगड़ा व सालावास के अधीन आने वाले राजस्व गांवो में 6505 लाभार्थियो का टीकाकरण इस विशेष अभियान के तहत किया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशल दवे ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी अस्पताल गोयल को सशुल्क कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई।

Hindi News / Jodhpur / कोरोना के 7 नए मरीज मिले

ट्रेंडिंग वीडियो