scriptGood News: आज किसी भी वक्त आपके खाते में आएंगे इतने रुपए, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान | 640 gas subsidy will be given in the accounts of 14 lakh families | Patrika News
जोधपुर

Good News: आज किसी भी वक्त आपके खाते में आएंगे इतने रुपए, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

सात घंटे के दौरे पर जोधपुर आए मुख्यमंत्री ने एक हजार करोड़ रुपए के शिलान्यास व करीब 92 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास किए

जोधपुरJun 05, 2023 / 10:52 am

Rakesh Mishra

gas_subsidy.jpg
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा के तहत सोमवार को प्रदेश के 14 लाख परिवारों को इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना की राशि ट्रांसफर करूंगा। प्रत्येक परिवार को 640 रुपए मिलेंगे। ऐसे करीब 80 लाख परिवार प्रदेश में हैं, लेकिन हमें अभी केंद्र सरकार से उज्जवला योजना के आंकडे नहीं मिले है। हम अपने स्तर पर ही खाद्य सुरक्षा योजना से जुडे परिवारों की जानकारी जुटाकर सिलेंडर की सब्सिडी जारी कर रहे हैं। यह क्रम लगातार चलेगा।
यह भी पढ़ें

वृक्ष बंधु पुरस्कार समारोह: राजस्थान पत्रिका को मिलेगा लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार

सात घंटे के दौरे पर जोधपुर आए मुख्यमंत्री ने एक हजार करोड़ रुपए के शिलान्यास व करीब 92 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास किए। गहलोत ने कहा कि हमारी योजनाओं का चर्चा सभी जगह हो रही है। सरकार के प्रति माहौल सकारात्मक है। प्रधानमंत्री और अमित शाह कई दौरे कर चुके हैं। अजमेर आए पीएम ने ईआरसीपी पर नहीं बोले, जबकि अजमेर ही उन्होंने इस योजना पर सकारात्मक रुख रखने का कहा था। गहलोत ने कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है। इस बार बीजेपी से जुडे परिवार विचारधारा के लोग हमारा समर्थन करे तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए
यह भी पढ़ें

सरकार की लेटलतीफी से 4 लाख लोगों को उठानी पड़ रही है इतनी बड़ी परेशानी, जानें पूरा मामला

रिफाइनरी पर दिखाए तीखे तेवर

अपने बाड़मेर दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि रिफाइनरी बनने का काम तेजी से चल रहा है। यदि दिसंबर 2024 तक यहां काम शुरू नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे। सबसे पहले गहलोत ने रावजोधा मार्ग का लोकापर्ण किया। उन्होंने मेहरानगढ तक जाने वाले इस मार्ग के काम को ऐतिहासिक बताया। इसके बाद उन्होंने डिगाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। गहलोत के साथ उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने भी कार्यक्रमों में भाग लिया।
पीएम पर साधा निशाना

जोधपुर पहुंचे सीएम ने एयरपोर्ट पर कहा कि पीएम कहते हैं कि योजनाओं से देश दिवालिया हो जाएगा, जबकि रेवडियां तो मध्यप्रदेश में बंट रही है। उत्तर प्रदेश के चुनाव में बंटी थी। हम महंगाई राहत कैंप के माध्यम से जनता को राहत दे रहे हैं। कर्मचारियों के भविष्य के लिए ओपीएस लागू किया है। हम प्रदेश में 40 लाख महिलाओं को जल्द ही 2 साल के इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्ट फोन देने वाले हैं।

Hindi News / Jodhpur / Good News: आज किसी भी वक्त आपके खाते में आएंगे इतने रुपए, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो