scriptहवाई यात्रा : जोधपुर से बढ़ जाएगी 4 उड़ानें, विंटर सीजन का टाइम टेबल घोषित | 4 flights will increase from Jodhpur, winter schedule declared | Patrika News
जोधपुर

हवाई यात्रा : जोधपुर से बढ़ जाएगी 4 उड़ानें, विंटर सीजन का टाइम टेबल घोषित

30 अक्टूबर से लागू होगा नया टाइम टेबल

जोधपुरOct 21, 2022 / 07:59 pm

rajendra denok

हवाई यात्रा : जोधपुर से बढ़ जाएगी 4 उड़ानें, विंटर सीजन का टाइम टेबल घोषित

हवाई यात्रा : जोधपुर से बढ़ जाएगी 4 उड़ानें, विंटर सीजन का टाइम टेबल घोषित

जोधपुर. देसी-विदेशी-सैलानियों और जोधपुरवासियों को विभिन्न शहरों की उड़ान (flights) भरने के लिए अब 30 अक्टूबर से 4 उड़ानें अतिरिक्त मिल सकेंगी। वर्तमान में 15-16 फ्लाइट जोधपुर से प्रतिदिन उड़ान भर रही है। भारतीय विमान प्राधिकरण (AAI) ने गुरुवार रात विंटर शेड्यूल जारी किया है। इसमें जोधपुर (jodhpur airport) से उड़ानों की संख्या बढ़ जाएंगी।विमानों की उड़ान का टाइम टेबल हर साल 30 अक्टूबर से 28 मार्च तक के लिए जारी किया जाता है। अप्रेल से अक्टूबर तक गर्मियों में उड़ानों की संख्या कम हो जाती है, जबकि सर्दियां शुरू होते ही संख्या में इजाफ हो जाता है। उड़ानाें की संख्या में कमी के पीछे यात्रीभार में कमी माना जा रहा है।
पहली फ्लाइट 8.45, एयरपोर्ट भी जल्दी खुलेगा

विंटर शेड्यूल में 30 अक्टूबर से जोधपुर से पहली फ्लाइट सुबह 8.45 बजे उड़ान भरेंगी। अंतिम उड़ान शाम 5.30 बजे हैं। समर शेड्यूल में पहली फ्लाइट का समय सुबह 10.45 बजे हैं। अब सुबह 7 बजे ही यात्रियों के लिए एयरपोर्ट खुल जाएगा, जबकि वर्तमान में इसका समय सुबह 9.30 बजे है।
इंटर स्टेट के लिए करना होगा इंतजार

विंटर शेड्यूल में भी जयपुर-उदयपुर समेत अन्य शहरों के लिए कोई उड़ान नहीं है। इसके लिए यात्रियों को अब भी इंतजार ही करना पड़ेगा। जबकि, जयपुर व उदयपुर समेत प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट की मांग लंबे समय से की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / हवाई यात्रा : जोधपुर से बढ़ जाएगी 4 उड़ानें, विंटर सीजन का टाइम टेबल घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो