पुलिस के अनुसार पालड़ी मांगलियान गांव निवासी बाबूलाल जाणी के मकान में वारदात हुई है। रिश्तेदार की मृत्यु पर सभी घर वाले गत 13 अक्टूबर को बैठक में गए थे। पीछे मकान में कोई नहीं था। सभी घरवाले शाम को वापस लौटे तो कमरे में सामान अस्त व्यस्त था। पलंग के बक्से में रखे 22.60 लाख रुपए गायब थे। उसके पास ही सोने व चांदी के लाखों के आभूषण भी रखे हुए थे, लेकिन चोरों ने जेवर छुए तक नहीं। जेवर सुरक्षित बच गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोर की तलाश के प्रयास शुरू किए। बाबूलाल के पुत्र महेश जाट ने चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस को किसी परिचित पर चोरी करने का अंदेशा है।
पुलिस का कहना है कि बाबूलाल दो साल पहले एक कम्पनी से सेवानिवृत्त हुए थे। इससे मिले रुपए उन्होंने लोगों को उधार दे दिए थे। अब उन्होंने पाल रोड क्षेत्र में एक प्लॉट खरीदने का निर्णय किया। इसके लिए उन्होंने बैंक से रुपए निकलवाए थे। उधारी के रुपए भी वसूल कर घर में रखे थे।