scriptUPSC ने लेक्चरर सहित 261 पदों पर निकाली भर्ती, यह है आवेदन की अंतिम तिथि | upsc recruitment 2023 on 261 posts central govt | Patrika News
जॉब्स

UPSC ने लेक्चरर सहित 261 पदों पर निकाली भर्ती, यह है आवेदन की अंतिम तिथि

upsc recruitment- संघ लोक सेवा आयोग ने निकाली कई पदों पर भर्ती…।

Jun 24, 2023 / 05:12 pm

Manish Gite

upscfinal.gif

upsc recruitment 2023

संघ लोक सेवा आयोग (upsc) ने 261 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें जूनियर ट्रांसलेटर आफिसर एवं अन्य पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

यूपीएससी (Union Public Service Commission) ने जूनियर ट्रांसलेटर अधिकारी और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। उम्मीदवार 13 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती अभियान के तहत 261 पदों के लिए परीक्षा आयोजित करने वाला है।

 

आवेदन शुल्क

संघ लोक सेवा आयोग इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 25 रुपए शुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा से कैश या डेबिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए जमा करा सकते हैं। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

 

यहां देखें नोटिफिकेशन

 

पदों की स्थिति

 

पदों की स्थितिसंख्या
एयर वर्थनेस आफिसर (Air Worthiness Officer)

80 पद
एयर सेफ्टी अधिकारी (Air Safety Officer)44 पद
लाइव स्टाक अधिकारी (Livestock Officer)6 पद
जूनियर साइंटिफिक अधिकारी (Junior Scientific Officer)5 पद
लोक अभियोजक (Public Prosecutor)23 पद
जूनियर ट्रांसलेशन आफिसर (Junior Translation Officer)86 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer Grade-I)3 पद
असिस्टेंट सर्वेक्षण अधिकारी (Assistant Survey Officer)7 पद
प्रधान अधिकारी (Principal Officer (Engineering)1 पद
सीनियर लेक्चरर (Senior Lecturer)3 पद

 

Hindi News / Education News / Jobs / UPSC ने लेक्चरर सहित 261 पदों पर निकाली भर्ती, यह है आवेदन की अंतिम तिथि

ट्रेंडिंग वीडियो