तैयारी करें
आप जिस कंपनी और जिन लोगों के साथ काम करने वाले हैं, उनके बारे में रिसर्च करें। अगर आप टीम मेंबर्स के साथ इनफॉर्मल तरीके से मीटिंग करते हैं तो आपको काम में आसानी रहती है। पहले दिन समय पर ऑफिस पहुंचें, सही कपड़े पहनें। मुस्कुराते हुए सबसे मिलें।
सुपरवाइजर को समझें
आपको कंपनी में अपने मैनेजर की प्राथमिकताओं को समझने का प्रयास करना चाहिए। उसकी वर्किंग स्टाइल पर गौर करना चाहिए। इससे आप अपने मैनेजर का भरोसा जीत पाएंगे और नए रोल में बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे।
दबाव में न आएं
नई जॉब के शुरुआती दिनों में आपके ऊपर काम को समझने और सीखने का काफी दबाव होगा। ऐसे में आपको दबाव में आने की जरूरत नहीं है। आपको काम सीखने के प्रति उत्सुकता दर्शानी चाहिए, पर आपको अतार्किक अपेक्षाओं को पूरा करने से बचना चाहिए। अगर आप दबाव में आकर काम करेंगे तो परेशान हो जाएंगे।
रोल को समझें
आपको कंपनी में अपने रोल को समझने की कोशिश करनी चाहिए। आपको पता करना चाहिए कि आखिर कंपनी आपसे चाहती क्या है। आपको अपने सुपरवाइजर के साथ सार्थक विचार-विमर्श करना चाहिए। कलीग्स के साथ बेहतर तरीके से जुडऩे के लिए आपको कोलोबोरेटिव माइंडसेट रखना चाहिए। आपको वर्कप्लेस पर अपने काम के माध्यम से सबसे अच्छा आउटपुट देना चाहिए।
सपोर्ट लें
अगर आपको काम में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो आपको कंपनी में अपने कलीग्स से सपोर्ट लेना चाहिए। नियमित रूप से रिव्यू करने से आपको पता लग सकता है कि आखिर समस्या कहां आ रही है। आपको नए जॉब में एडजस्ट करने के लिए ऐसे ग्रुप्स से जुडऩा चाहिए, जो काम में सही सलाह दे सकते हैं। अगर आपके पास सपोर्ट सिस्टम होगा तो फेल नहीं होंगे।