scriptICSI CSEET Result 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से स्कोरकार्ड करें डाउनलोड | ICSI CSEET Result 2025 Company Secretary Executive Entrance Exam result released download scorecard from icsi.edu | Patrika News
शिक्षा

ICSI CSEET Result 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से स्कोरकार्ड करें डाउनलोड

ICSI CSEET Result 2025: सीएसईईटी जनवरी 2025 परीक्षा 11 और 12 जनवरी को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा रिमोट-प्रोक्टर्ड मोड में ऑनलाइन आयोजित की गई थी।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 03:08 pm

Anurag Animesh

ICSI CSEET Result 2025

ICSI CSEET Result 2025

ICSI CSEET Result 2025: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) जनवरी 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने CSEET रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि (DOB) का इस्तेमाल करके आईडी लॉगिन करना होगा। सभी उम्मीदवारों को अपना परिणाम ऑनलाइन माध्यम से ही देखना होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- Madrasa: इस राज्य के मदरसों में पढ़ाई जाएगी रामायण और संस्कृत, जानें पूरी खबर

ICSI CSEET 2025: इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा


सीएसईईटी जनवरी 2025 परीक्षा 11 और 12 जनवरी को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा रिमोट-प्रोक्टर्ड मोड में ऑनलाइन आयोजित की गई थी। जिससे उम्मीदवारों को अपने घर से लैपटॉप या डेस्कटॉप की मदद से परीक्षा देने की अनुमति थी। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अब सीएस कार्यकारी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया ICSI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरी की जा सकती है। कंपनी सचिव बनने की प्रक्रिया के तहत, उम्मीदवारों को पहले सीएस कार्यकारी स्तर की परीक्षा और फिर सीएस प्रोफेशनल परीक्षा पास करनी होती है।
यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG 2025: नीट यूजी पर बड़ा फैसला, पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी आयोजित

ICSI CSEET Result 2025: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट


रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध CSEET रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।

अपनी लॉगिन डिटेल्स के साथ अपनी आईडी खोल लें।

इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

डाउनलोड के ऑप्शन से रिजल्ट को डाउनलोड किया जा सकता है।

Hindi News / Education News / ICSI CSEET Result 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से स्कोरकार्ड करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो