मिली जानकारी के अनुसार, 2026 से संशोधित कोर्स में पढ़ाई होगी। एनडीए कोर्स (NDA Course) के लिए दो विकल्पों पर विचार किया जाएगा। पहला बीटेक और बीएससी की डिग्री और दूसरा सीमित संख्या में बीए की डिग्री। सेना में टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल के कारण ये संशोधन का फैसला लिया गया।
कब होगी एनडीए की परीक्षा (UPSC NDA Exam Date)
एनडीए परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को होगा। परीक्षा से कुछ दिन पूर्व एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे। एनडीए और एनए I के लिए आवेदन शुल्क एससी/एसटी/महिला कैंडिडेट्स को छोड़कर सभी कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक कि किसी शाखा में नकद या मास्टर/क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए किया जाएगा।
एनडीए का फुलफॉर्म क्या है (NDA Full Form Kya Hai)
एनडीए का फुलफॉर्म राष्ट्रीय रक्षा अकेडमी है। भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के कैडेट राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में एक साथ प्रशिक्षण लेते हैं। यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) एनडीए यूपीएससी परीक्षा का आयोजन करता है। ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके तहत नौसेना, वायु सेना और भारतीय सेना में प्रवेश मिलता है।