15000 रुपये होगी सैलरी (Bank Salary)
हाल ही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने घोषणा की है कि वे एक साल के अपरेंटिसशिप के लिए प्रशिक्षुओं को हायर करेंगे। वहीं बैंक ऑफ इंडिया (BOI) को चरणबद्ध तरीके से 1,300 प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। इन प्रशिक्षुओं को 15,000 रुपए महीने भत्ता मिलेगा। भर्तियों का विवरण (Bank Jobs)
ये बैंक करेंगी भर्ती
- बैंक वैकेंसी
- यूनियन बैंक
- केनरा बैंक
- इंडियन ओवरसीज
- बैंक ऑफ इंडिया
केनरा बैंक के एमडी सत्यनारायण राजू ने कहा, प्रशिक्षुओं को कस्बाई और गांवों की शाखाओं में तैनात किया जाएगा, जिससे ग्राहकों के साथ बैंक का संबंध बेहतर किए जा सके। विशेषज्ञों के मुताबिक, बैंकों की कोई बाध्यता नहीं होगी कि प्रशिक्षण का काम पूरा होने के बाद प्रशिक्षुओं की भर्ती की जाए, लेकिन उम्मीद है कि बैंक में काम करने के अनुभव से उन्हें वित्तीय क्षेत्र में नौकरी पाने में सहूलियत मिलेगी।