scriptक्या है ये 2.5 LPA जो पूरे दिन सोशल मीडिया पर करता रहा ट्रेंड, लोगों ने कहा- भारत में प्राइवेट जॉब… | Social Media Users troll Cognizant when it share a job vacancy of 3 lak package, LPA Kya Hai | Patrika News
जॉब्स

क्या है ये 2.5 LPA जो पूरे दिन सोशल मीडिया पर करता रहा ट्रेंड, लोगों ने कहा- भारत में प्राइवेट जॉब…

LPA Kya Hai: एक बड़ी IT कंपनी द्वारा निकाली गई वैकेंसी के बाद से ये ट्रेंड हो रहा है। लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई 2.5 LPA को देखकर अपनी पहली सैलरी को याद कर रहा है तो कोई इसकी तुलना अपनी मेड की सैलरी से कर रहा है।

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 01:03 pm

Shambhavi Shivani

LPA Kya Hai
LPA Kya Hai: सोशल मीडिया के इस युग में देश और दुनिया में कुछ भी ट्रेंड कर सकता है। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 2.52 LPA ट्रेंड कर रहा है। एक बड़ी IT कंपनी द्वारा निकाली गई वैकेंसी के बाद से ये ट्रेंड हो रहा है। लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई 2.5 LPA को देखकर अपनी पहली सैलरी को याद कर रहा है तो कोई इसकी तुलना अपनी मेड की सैलरी से कर रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ये 2.5 LPA क्या है? 

क्या है पूरा मामला? (Job Vacancy) 

दरअसल, इन दिनों सरकारी नौकरी की बहार आई हुई है। युवाओं के लिए कई सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्राइवेट नौकरी के रास्ते भी खुल रहे हैं। इसी सिलसिले में आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके तहत युवाओं को 2.5 LPA की नौकरी ऑफर की जा रही है। इस नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद ही लोगों ने इसका मजाक बनाना शुरू कर दिया। इस भर्ती को लेकर कई सारे मीम्स शेयर किए गए। कई लोगों ने कहा कि मेड हर घर में 30-40 मिनट काम करके इससे ज्यादा पैसे कमा लेती है। 
यह भी पढ़ें
 

मैनेजमेंट कैटेगरी में गुजरात के इस कॉलेज ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट

लोगों ने उड़ाया मजाक (Trending News) 

इस नोटिफिकेशन पर एक यूजर ने लिखा, “ दूसरे देशों में सैलेरी पैकेज समय के साथ बढ़ता है। लेकिन भारत में यह घट रहा है, 3.2 LPA से 2.52 LPA। लेकिन लोग इसे भी ये कहकर जस्टिफाई कर रहे हैं कि ‘कुछ नहीं से कुछ’ बेहतर है।” 
वहीं एक यूजर ने चेन्नई के स्थानीय पानी पूरी वाले भैया का वीडियो शेयर कर बताया कि वे 14LPA कमा लेते हैं। साथ ही कहा कि अगर सॉफ्टवेयर डेवेलेपर की कीमत इस पानी पूरी वाले भैया से भी कम है तो विश्वविद्यालयों को भी फीस घटानी चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर ने अपना एक अनुभव साझा करते हुए कहा, मैं Zepto की डिलीवरी गर्ल से मिली जो महीने काे 30 हजार रुपये कमा लेती है, वो भी पढ़ाई करते हुए।” कल पूरे दिन X पर ऐसे पोस्ट की बाढ़ दिखी। लोगों ने जमकर प्राइवेट कंपनी, शिक्षा व्यवस्था और पूरे सिस्टम को लताड़ा। 

क्या है 2.5 एलपीए? (2.5 LPA Kya Hai) 

एलपीए (LPA Kya Hai) का फुलफॉर्म लाख पर एनम होता है, जिसका अर्थ है आपकी कंपनी आपको साल भर में कितने पैसे देती है। यह इन हैंड सैलरी, पीएफ, टैक्स जैसे सभी डिडक्शन को मिलाकर होती है। इस हिसाब से 2.52 एलपीए का मतलब है किसी व्यक्ति को सलाना 2 लाख 52 हजार रुपये मिलते हैं यानी महीने में करीब 17 हजार रुपये। कई प्राइवेट IT कंपनी में शुरुआती सैलरी 15-17 हजार रुपये तक होती है। वहीं बाद में अनुभव के साथ सैलरी भी बढ़ती है। 

कंपनी के नोटिस में लिखा है? (Job Vacancy)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉग्निजेंट ने 2024 बैच के उम्मीदवारों के लिए ऑफ कैंपस मास हायरिंग ड्राइव आयोजन के तहत बीटेक उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित की गई है। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 2.52 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया जाएगा। PF और मेडिक्लेम काटने के बाद वेतन लगभग रु. 18,000/- होगा। 

Hindi News / Education News / Jobs / क्या है ये 2.5 LPA जो पूरे दिन सोशल मीडिया पर करता रहा ट्रेंड, लोगों ने कहा- भारत में प्राइवेट जॉब…

ट्रेंडिंग वीडियो