पिछले दो-ढाई वर्ष के दौरान सरकार ने 75,000 से भी अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की है। मुख्यमंत्री ने नौकरियों में होने वाले भ्रष्टाचार पर लगाई गई लगाम पर भी खुलकर बात कही। लगभग 50,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया अभी भी चल रही है, लेकिन कोई भी यह नहीं कह सकता कि पुलिस भर्ती के नाम पर किसी ने उससे पैसे मांगे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पुलिस विभाग को हाईटेक बनाने का प्रयास कर रही है। जनसमस्याओं के निस्तारण व लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए पुलिस को अभी और भी बदलाव लाने की जरूरत है। हम जनता की सुरक्षा व सुविधा के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं। पुलिस की छवि में काफी बदलाव आया है, लेकिन जिनका दृष्टिकोण ही सीमित है, उन्हें यह नहीं दिखता। यूपी पुलिस भर्ती के लिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वर्ष के आखिर तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।