CA Final Result Out: सीए फाइनल रिजल्ट जारी, एक साथ दो कैंडिडेट बने टॉपर, यहां देखें Toppers के नाम…
CA Final Result Out: भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान ने सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट देर रात 26 नवंबर 2024 को जारी कर दिया है। इस साल हेरंब माहेश्वरी और ऋषभ ओस्तवाल आर ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है।
CA Final Result Out: भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान ने सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट देर रात 26 नवंबर 2024 को जारी कर दिया है। इस साल हेरंब माहेश्वरी और ऋषभ ओस्तवाल आर ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइटicai.nic.in पर जाएं।
आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा नंवबर 2024 में आयोजित की गई थी। ग्रुप I CA फाइनल परीक्षा 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की गई थी। वहीं ग्रुप II परीक्षा 9, 11 और 13 नवंबर को आयोजित की गई थी।
ICAI द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार-
ग्रुप 1 परीक्षा- 66, 987 कैंडिडेट्स में से 11, 253 (16.8 %) पास हुए
ग्रुप 2 परीक्षा- 49,459 कैंडिडेट्स में 10,566 (21.36 %) पास हुए