scriptSarkari naukri 2021: आरआरबी एनटीपीसी -7 फेज की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा पर लगी रोक, छात्र कर रहे शिकायत | Sarkari naukri Rrb ntpc phase 7 exam date 2021 postponed | Patrika News
जॉब्स

Sarkari naukri 2021: आरआरबी एनटीपीसी -7 फेज की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा पर लगी रोक, छात्र कर रहे शिकायत

Sarkari naukri 2021: RRB NTPC 7th Phase Exam 2021: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण की वजह से रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती (RRB NTPC 7th Phase Exam 2021 Date).आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 के सातवें फेज की परीक्षा पर रोक लगा दी गई है।

Apr 13, 2021 / 06:03 pm

Pratibha Tripathi

Sarkari naukri: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 के सातवें फेज की परीक्षा के लिए शेड्यूल डेट का परीक्षार्थी काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह से अब इस परीक्षा पर रोक लगा दी गई है। छठे फेज की परीक्षा के समाप्त होने के बाद बचे हुए उम्‍मीदवारों को 7वें फेज की परीक्षा डेट का इंतजार है। लेकिन अभी तक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं आई हैं.जिससे छात्र काफी परेशान हैं। और इस बात का विरोध जता रहे हैं कि महामारी के बीच रैली और रोड शो होते रहे हैं तो फिर परीक्षा पर रोक क्‍यों लगाई जा रही है। छात्रों का कहना है कि अगर SSC की परीक्षा कोरोना के दौरान हो सकती है तो रेलवे की परीक्षाएं क्यो नही। 6 फेज परीक्षा में लगभग 95 लाख छात्र बैठे है और लगभग 30 लाख छात्रों की परीक्षा होनी अभी बाकी है। 7वें फेज के एग्‍जाम पर रोक लग जाने के बाद से गुस्साए परीक्षार्थी सरकार को टैग कर लगातार सवाल उठा रहे हैं।

https://twitter.com/PiyushGoyal?ref_src=twsrc%5Etfw

Click Here For Official Website

Click Here For More Govt Jobs

7वें फेज की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सोशल मीडिया पर रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को टैग पर शिकायत कर रहे हैं। वे इस बात को लेकर शिकायत कर रहे है कि जब कोरोना महामारी के बीच रैली और रोड शो हो सकते हैं तो परीक्षा पर फिर रोक क्‍यों लगाई जा रही है। वहीं, कुछ छात्रों का कहना है कि अगर SSC की परीक्षा कोरोना के दौरान हो सकती है तो रेलवे की परीक्षा आयोजित करने में क्‍या परेशानी है। इसके साथ ही कई छात्र बोर्ड से परीक्षाएं जारी रखने की मांग भी कर रहे हैं।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को करते रहे चेक

बता दें कि रेलवे NTPC के पहले चरण की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा दिसंबर 2020 से शुरू हुई थी और अप्रैल तक जारी रहेगी। इसके बाद बोर्ड RRC Group D की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इस बात को लेकर सावधान रहें और RRB NTPC 7th Phase Exam 2021 के बारे में दी जाने वाली कोई भी सूचना रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जा सकती है। वे रेलवे की आधिकार‍िक वेबसाइट पर जाकर अगले फेज के एग्‍जाम का शेड्यूल चेक कर सकेंगे। यहां उम्मीदवार को शेड्यूल के अतिरिक्त RRB NTPC Exam City और आरक्षित वर्ग को ट्रेवल पास की जानकारी भी मिल सकेगी।

Hindi News / Education News / Jobs / Sarkari naukri 2021: आरआरबी एनटीपीसी -7 फेज की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा पर लगी रोक, छात्र कर रहे शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो