Click Here For Official Website
7वें फेज की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सोशल मीडिया पर रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को टैग पर शिकायत कर रहे हैं। वे इस बात को लेकर शिकायत कर रहे है कि जब कोरोना महामारी के बीच रैली और रोड शो हो सकते हैं तो परीक्षा पर फिर रोक क्यों लगाई जा रही है। वहीं, कुछ छात्रों का कहना है कि अगर SSC की परीक्षा कोरोना के दौरान हो सकती है तो रेलवे की परीक्षा आयोजित करने में क्या परेशानी है। इसके साथ ही कई छात्र बोर्ड से परीक्षाएं जारी रखने की मांग भी कर रहे हैं।
बता दें कि रेलवे NTPC के पहले चरण की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा दिसंबर 2020 से शुरू हुई थी और अप्रैल तक जारी रहेगी। इसके बाद बोर्ड RRC Group D की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इस बात को लेकर सावधान रहें और RRB NTPC 7th Phase Exam 2021 के बारे में दी जाने वाली कोई भी सूचना रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जा सकती है। वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अगले फेज के एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकेंगे। यहां उम्मीदवार को शेड्यूल के अतिरिक्त RRB NTPC Exam City और आरक्षित वर्ग को ट्रेवल पास की जानकारी भी मिल सकेगी।